Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News : दौसा में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े बैंक में फायरिंग कर लूटे 8 लाख रूपए

 
Rajasthan Breaking News : दौसा में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े बैंक में फायरिंग कर लूटे 8 लाख रूपए

दौसा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर दौसा जिले से सामने आई है। दौसा जिले में एक बार फिर बदमाशों के ​हौसले बुलंद होते नजर आएं है। दौसा के लालसोट में दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदात का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मरुधरा ग्रामीण बैंक की शाखा को बदमाशों ने निशाना बनाया है। तीन नकाबपोश बदमाशों ने आज दोपहर बैंक प्रबंधक पर बंदूक तानकर करीब 8 लाख रुपये की लूट की वादात की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मंडावली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। दिनदहाड़े हुई इस लूट से इलाके में सनसनी फैल गई है।

सांसद किरोड़ी लाल मीणा का आज दूसरे दिन भी धरना जारी, पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग

01


मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर लालसोट के बिलोना कला गांव के मरुधरा ग्रामीण बैंक की शाखा में रोज की तरह बैंक कर्मी अपने काम में लगे हुए थे। इसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर बैंक में घुस गए। लोगों के अनुसार बदमाशों ने बैंक में फायरिंग की और यहां मौजूद बैंक कर्मियों और शाखा प्रबंधक पर हथियार तान कर जान से मारने की धमकी दी। हथियार देखकर बैंक कर्मी घबरा गए। इस दौरान बदमाशों ने बैंक से करीब आठ लाख रुपये बैग में भरे और फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए।

पीएम मोदी ने की ख्वाजा के दरबार में चादर पेश, दरगाह अजमेर शरीफ से देश की खुशहाली और समृद्धि की कामना

01

हादसे से सहमे बैंक कर्मियों ने तुरंत बाद ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मंडावली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए आस-पास लोगों से पूछताछ की है। साथ ही पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले है। फुटेज में तीन नकाबपोश बदमाश हथियार के साथ दिख रहे हैं। दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।