Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: दौसा मे निजी बस और ट्रक की भीषण टक्कर, हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत और बस की कई सवारिया घायल

 
Rajasthan Breaking News: दौसा मे निजी बस और ट्रक की भीषण टक्कर, हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत और बस की कई सवारिया घायल

दौसा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर दौसा जिले से सामने आ रहीं है।राजस्थान के दौसा के सदर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर कालाखो गांव के पास कल देर रात ट्रक और स्लीपर कोच बस की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं निजी बस में सवार करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है।

सीएम गहलोत की शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक, इन 11 एजेंड़ों के प्रस्ताव पास होने की उम्मीद

01

 देर रात हादसे की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।  वहीं ट्रक चालक का शव बमुश्किल निकालकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस की माने तो बस जोधपुर से उत्तर प्रदेश के आगरा जा रही थी और ट्रक भी जयपुर से भरतपुर की तरफ जा रहा था। उसी दौरान निजी बस के पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके चलते हादसा हो गया। वहीं पुलिस ने हाईवे से हादसे में क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को हाईवे से हटाकर दूर किया और रास्ता सुचारू करवाया सदर थाना पुलिस हादसे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। 

जेएनवीयू छात्र संघ चुनाव में एसएफआई प्रत्याशी ने लगाया फर्जीवाडे का आरोप, प्रशासन की समझाइश के बाद धरना समाप्त

01

पुलिस के अनुसार हादसा रात में दो से तीन बजे के बीच होना बताया जा रहा है। लोगों के मुताबिक हादसे के धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के ग्रामीणों की भी नींद टूट गयी और धमाके की आवाज सुनकर वे भी मौके पर दौड़ पड़े घायलों को अस्पताल पहुंचाने में और ट्रक में फंसे चालक के शव को निकालने में ग्रामीणों ने भी पुलिस की मदद की है। इस हादसे में घायलों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।