Sardarshahar by-election 2022: सरदारशहर के अगले सरदार बनेंगे कांग्रेस के अनिल शर्मा,12वें राउंड की वोटो की गिनती में 23 हजार से अधिक वोटों से आगे
चूरू न्यूज डेस्क। राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लाइव मतगणना के हिसाब कांग्रेस के अनिल शर्मा यहां के अगले सरदार बनते नजर आ रहें है। मतगणना के आठवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा 19 हजार मतों से आगे है। ऐसे में सीएम अशोक गहलोत की नीतियों पर जनता की मुहर लगी है और साथ ही दिवंगत पंडित भंवरलाल शर्मा को भी जनता ने श्रद्धांजलि दी है। कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा की बढ़त पर मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े वादा करने वाली भाजपा कहां हैं। सहानुभूति वोट मिलने के सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि भाजपा हार स्वीकार करे।

वल्लभनगर में जमानत ज़ब्त , धरियावाद में तीसरे नंबर पर और अब सरदारशहर में भी भाजपा को राजस्थान की जनता ने नकार दिया है ।
— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) December 8, 2022
जय सियाराम , कांग्रेस संग राजस्थान ॥ ✌🏻 https://t.co/FkYKEruT7T
सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव की 12वें राउंड की वोटो की गिनती में अनिल शर्मा 23 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि अनिल शर्मा को सरदारशहर से चुनकर जनता दिवंगत नेता भंवरलाल शर्मा को श्रद्धांजलि देना चाहती है। इससे पहले राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रूझान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा आगे चल रहे थे। मतगणना बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार साढ़े नौ बजे तक की गिनती में कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा 6,853 मतों के साथ पहले नंबर पर थे जबकि भाजपा के अशोक पींचा 3,862 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर थे।
यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी का आज राजस्थान दौरा, कल रणथंभौर में मनायेंगी अपना जन्मदिन

मतगणना चूरू जिला मुख्यालय के पॉलिटक्निक कॉलेज में चल रही है। राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आज शुक्रवार शाम तक आ जाएगा। सरदारशहर विधानसभा सीट विधायक पं. भंवरलाल शर्मा के निधन के बाद खाली हुई थी। 5 दिसंबर को हुए उपचुनाव में 295 मतदान केंद्रों पर 72.09 प्रतिशत मतदान हुआ था।
