Rajasthan Breaking News: चूरू में युवक की पीटपीट कर हत्या, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो
चूरू न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर चूरू जिले से सामने आई है। चूरू जिले में आज दिन दहाड़े युवक पर ताबड़तोड़ हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई और राहगीर चुप-चाप खड़े देख रहे थे। एक कुत्ता जरूर युवक को बचाने की कोशिश करता दिखा लेकिन इंसानियत नहीं दिखाई दी है। चूरू जिले के नेत्र अस्पताल के सामने जानलेवा हमले में घायल हुए मोहल्ला व्यापारियान निवासी युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो गया है। पुलिस इस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

युवक की मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद एसपी डी आनंद कोतवाली थाना पहुँचे और सर्किल के सभी थानों के थानाधिकारियों को जिला मुख्यालय पुलिस जाब्ते के साथ बुलाया और आरएसी का जाब्ता बुलाया है। गौरतलब है की पुरानी रंजिश को लेकर मोहल्ला व्यापारियान निवासी इकराम पर आरोपियों ने हमला कर दिया था।

#Churu: लाठी-सरियों से पीट-पीटकर युवक का मर्डर:दोनों पक्षों में चल रही पुरानी रंजिश, रास्ते में तोड़ा दम @Churu@ChuruPolice @baatkhabarki pic.twitter.com/7e9Di4GTX0
— BAAT KHABAR KI (अब खबरे बोलेगी आपके अंदाज में) (@baatkhabarki) August 8, 2022
जब वह बाइक रिपेयर करवाने नेत्र अस्पताल के सामने रिपेयरिंग सेंटर पहुँचा. जहां आरोपियो ने लाठी, सरियों और बरछी से इकराम पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसे गम्भीर हालत में जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया जहां जयपुर जाते समय रास्ते में चौमू के पास इकराम ने दम तोड़ दिया।
