Aapka Rajasthan

Chittorgarh के निंबाहेड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत केली में खेल स्टेडियम का भूमि पूजन कर कार्य शुरू, जल्द लोगों को मिलेगी सुविधा

 
Chittorgarh के निंबाहेड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत केली में खेल स्टेडियम का भूमि पूजन कर कार्य शुरू, जल्द लोगों को मिलेगी सुविधा

चित्तौरगढ़ न्यूज़ डेस्क,निम्बाहेड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत केली में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्य एवं कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पिंकेश जैन के आतिथ्य में खेल स्टेडियम का भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ किया गया. इस दौरान ग्राम पंचायत कैली के युवाओं की मांग पर राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की संस्तुति पर खेल स्टेडियम का विधिवत पूजन कर शिलान्यास किया गया.

Rajasthan Big News: डीओआईटी के रिश्वतखोर वेद प्रकाश यादव को एसीबी ने भेजा जेल, रिश्वत में शामिल कम्पनियों को भेजा जाएगा एसीबी की ओर से पत्र

ग्राम पंचायत केली में 50 लाख रुपये की लागत से बनने जा रहे उदय स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. ग्राम पंचायत केली में बन रहे स्टेडियम में पवेलियन, बाउंड्री वाल गेट, कबड्डी मैदान, वॉलीबाल मैदान, क्रिकेट मैदान व रनिंग ट्रैक का निर्माण किया जायेगा.

Rajasthan Politics News: सीएम गहलोत ने पायलट पर कसा तंज, मुआवजा देने की मांग को गहलोत ने बताया बुद्धि का दिवालियापन

जिससे स्थानीय व आसपास के क्षेत्र के युवाओं व खेल प्रेमियों को प्रोत्साहन मिलेगा। मंत्री अंजना की अनुशंसा पर स्वीकृत 19 खेल स्टेडियमों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इस अवसर पर जीएसएस अध्यक्ष हुक्मीचंद जाट, कमल कुशवाहा, वर्दीचंद मेनारिया, विनोद पाटीदार, रतन इलोरिया, कन्हैयालाल प्रजापत, डॉ. बेसर, डालचंद प्रजापत, सोनू पाटीदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व खेल प्रेमी मौजूद रहे.