Chittorgarh में युवती की इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना कर उसी के अश्लील फोटो डालने का मामला, पहले भी कर चुका है फोटो अपलोड

चित्तौरगढ़ न्यूज़ डेस्क,जिले में रहने वाली एक युवती की फर्जी आईडी बनाकर इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो डालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता ने साइबर थाना चित्तौड़गढ़ में तहरीर दी है। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी बार-बार आईडी बनाकर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी लड़की के गांव का रहने वाला है.
डिप्टी बद्रीलाल राव ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के बेगुन अनुमंडल क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की ने रिपोर्ट दी है. इस रिपोर्ट में बताया गया कि गांव के ही एक आरोपी ने इंस्टाग्राम पर आईडी बनाकर पीड़िता की अश्लील फोटो अपलोड कर दी. जब यह जानकारी सामने आई तो थाने में रिपोर्ट दी गई। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि आरोपी पहले भी तीन बार आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड कर चुका था, जिसे युवती के परिजनों ने डिलीट करा दिया था. लेकिन आरोपी ने 8 दिन पहले एक बार फिर फर्जी आईडी बनाकर पीड़िता की अश्लील फोटो अपलोड कर दी।
रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि डेढ़ माह पहले ही युवती की सगाई हुई थी। इसके बाद से आरोपी लगातार युवती को प्रताड़ित करने व अपमानित करने की नीयत से फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड कर रहा है। इसे लेकर पीड़िता के ससुराल वाले और परिजन परेशान हैं. इधर, चित्तौड़गढ़ की साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।