Rajasthan Breaking News: चित्तौड़गढ़ में पूर्व पार्षद के बेटे की बदमाशों ने की हत्या, इलाके में बढ़ा तनाव का माहौल
चित्तौडगढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर चित्तौड़गढ़ जिले से सामने आ रहीं है। चित्तौड़गढ़ जिले में पूर्व पार्षद के बेटे पर कुछ बदमाशों देर रात हमला कर दिया। हमलावरों ने पूर्व पार्षद के बेटे पर धारदार हथियारों से हमला किया। इस हमले में पार्षद के बेटे की मौत हो गई। इस हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। जिसे देखते हुए भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया है।
जयपुर में निगम आपके द्वारा अभियान का आगाज, ग्रेटर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने वार्ड 21 से की शुरूआत
सूत्रों से मिली जानकारी के अुनसार यह हत्या का मामला चित्तौड़गढ़ के सुभाष चौक इलाके का है। इलाके के पूर्व पार्षद जगदीश सोनी के बेटे राकेश उर्फ रतन सोनी पर देर रात कुछ हमलावरों ने हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है। बताया जा रहा है कि पूर्व पार्षद के बेटे समुदाय विशेष के लोगों ने हमला किया था। देर रात पार्षद के बेटे की हत्या के बाद सुभाष चौक में सैकड़ों लोग इकठ्ठा हो गए और उन्होने हत्यारों को जल्द गिरफ्तारी को लेकर थाने के सामने प्रदर्शन किया है।
चित्तौड़गढ़ पुलिस ने ट्वीट करते हुए बताया कि 31 मई की रात को हुई हत्या के मामले मे पुलिस थाना कोतवाली चितौड़गढ़ द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को डिटेन कर लिया है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस द्वारा गश्त और निगरानी जारी है। इस हत्या के कारणों का खुलासा अभी नहीं किया है। साथ्ज्ञ इस हत्या में शामिल लोगों की पुलिस तलाश कर रहीं है।