Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: चित्तौड़गढ़ में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, खदान में डूबने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत

 
Rajasthan Breaking News: चित्तौड़गढ़ में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, खदान में डूबने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत

चित्तौड़गढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र में बुधवार शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। मूर्ति विसर्जन के दौरान खदान में डूबने से तीन किशोर की मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव परिजनों को सौंप दिया है।

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 201 आरएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी

01

उपखंड अधिकारी निंबाहेड़ा चंद्रशेखर भंडारी ने बताया कि गांव डोरिया में नवरात्रि के दौरान मूर्ति स्थापित की गई थी। बुधवार शाम गांव के लोग मूर्ति विसर्जन के लिए गांव डोरिया से गांव कचरिया खेड़ी की खदान पहुंचे थे। जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान विमल मेघवाल, राजेश मेघवाल और सोनू गहराई में चले गए और काफी समय तक बाहर नहीं निकले है। 

सचिन पायलट से मुलाकात के बाद खाचरियावास का बड़ा बयान, कहा- पायलट से मेरी कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं है, ये सिर्फ माहौल बनाया

01

वहां मौजूद लोग भी नदी में कूद पड़े और उन्हें निकालकर निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय ले गए है। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम भंडारी और सीआई कोतवाली निंबाहेड़ा फूलचंद टेलर जिला अस्पताल पहुंचे है।  पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। तीनों ही मृतकों की उम्र 17 वर्ष बताई गई है। इधर हादसे की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया है।