Rajasthan Political Crisis : सचिन पायलट से मुलाकात के बाद खाचरियावास का बड़ा बयान, कहा- पायलट से मेरी कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं है, ये सिर्फ माहौल बनाया
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और मंत्री खाचरियावास के बीच हुई मुलाकात इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रही अदावत और दिल्ली आलाकमान के रुख को देखते हुए राजस्थान कांग्रेस के सभी नेता, विधायक और मंत्री फिलहाल किसी से भी दुश्मनी लेने के मूड में नहीं है। यही वजह है कि हाल ही में जयपुर में एपिसोड में सचिन पायलट के खिलाफ सबसे ज्यादा मुखर नजर आने वाले प्रतापसिंह खाचरियावास से सचिन पायलट ने खुद आगे बढ़कर मुलाकात की है।
अजमेर के नसीराबाद में दर्दनाक हादसा, मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से 6 लोगों की मौत

मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सचिन पायलट से मुलाकात पर कहा कि पायलट मेरे घर आ गए है। सचिन पायलट से मेरी कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं है। ये सिर्फ माहौल बनाया गया है। लेकिन सचिन पायलट के मेरे घर आने से वो माहौल ठीक हो गए है। विधानसभा में भी हम साथ बैठते है. कुछ लोगों को सचिन पायलट मेरे घर आ गए तो दिक्कत और नहीं आये तो दिक्कत। प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि अब सारी बातें खत्म हो गई है। 2013 से 2018 के बीच राजस्थान में जब वसुंधरा राजे की सरकार थी। तब सचिन पायलट कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष थे। प्रतापसिंह खाचरियास पायलट के करीबी लोगों में से गिने जाते थे। बताया जाता है कि सरकार बनने के बाद पावर शेयरिंग में प्रतापसिंह खाचरियावास को सचिन पायलट कोटे से ही मंत्री बनाया गया था। लेकिन सरकार बनने के बाद धीरे धीरे वो अशोक गहलोत के करीबी हो गए। 2020 के सियासी संकट के वक्त वो खुलकर अशोक गहलोत के साथ हो गए और सचिन पायलट के खिलाफ बयानबाजी करते रहे।
राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 201 आरएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी

2020 में प्रतापसिंह खाचरियावास ने सचिन पायलट की राजनीतिक समझ पर सवाल उठाते हुए कहा था कि सचिन पायलट जब निकर पहनते थे। तब मैं राजस्थान यूनिवर्सिटी की राजनीति करता था। इस बार 25 सितंबर को जयपुर में हुए सियासी ड्रामे में भी अशोक गहलोत खेमे से प्रतापसिंह खाचरियावास सचिन पायलट के खिलाफ सबसे मुखर थे। मीडिया से बात करते हुए साफ कहा था कि जिन्होंने सरकार गिराने की कोशिश की है , उनको मुख्यमंत्री नहीं बनाया जा सकता है। हालांकि अब जब सचिन पायलट ने खुद बड़ा दिल दिखाते हुए खाचरियावास से उनके घर जाकर पारिवारिक माहौल में बात की है , तो पिछले दो दिनों में जो बयान आए। उससे ऐसे संकेत मिल रहे है. कि सचिन पायलट और प्रतापसिंह खाचरियावास के बीच जमी बर्फ एक मुलाकात से पिघल गई है।
