Rajasthan Politics: सियासी संकट के बीच सीएम गहलोत का बीकानेर दौरा, पीएम मोदी पर किया जमकर हमला
बीकानेर न्यूज डेस्क। राजस्थान में सीएम पद को लेकर सियासी संकट बना हुआ है और इसी बीच आज सीएम अशोक गहलोत तीन जिलों का दौरा कर रहें है। जिसके चलते वे आज बीकानेर पहुंचे है। जहां स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सीएम ने राजीव गांधी खेल प्रतियोगिता को हैप्पीनेस इंडेक्स का बेहतर जरिया करार दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि इसे राजनीतिक नजरिए से नहीं देखना चाहिए, क्योंकि इसका आयोजन आपसी भेदभाव व तनाव को खत्म करने के मकसद से किया जाता है। आज इस प्रतियोगिता में लाखों की तादाद में खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में यह हमारे लिए निश्चित रूप से खुशी का मौका है।
करौली में टोल टैक्स मांगने पर बदमाशों ने टोलकर्मी के साथ की मारपीट, सवा लाख रूपए लेकर आरोपी हुए फरार

बीकानेर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के जिला स्तरीय कार्यक्रम की कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले रहीं खिलाड़ियों से मुलाकात की एवं मैच देखकर लुत्फ उठाया। pic.twitter.com/eCQh0SVDoA
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 1, 2022
वहीं, पीएम मोदी के राजस्थान दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे जानते हैं कि अशोक गहलोत कितना साधारण व सामान्य इंसान है। बावजूद इसके जो चीजें चल रही हैं, उसे मैं बखूबी समझ रहा हूं। मोदी जी पीएम हैं, उनकी बातें लोग अधिक सुनेंगे। ऐसे में उन्हें आबूरोड से नफरत खत्म करने का आह्वान करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जब बजट के बाबत सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि प्रदेश के युवाओं और खिलाड़ी उन्हें सुझाव भेजे। वो निश्चित रूप से उनके सुझावों पर गौर करेंगे, ताकि युवाओं और खिलाड़ियों के लिए बेहतर माहौल तैयार किया जा सके।
दौसा जिले में चोरों का आतंक, पांच घरों के ताले तोड़कर किए लाखों रूपए की गहने और नकदी पर हाथ साफ

बीकानेर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मंत्री श्री बीडी कल्ला, श्री गोविन्द राम मेघवाल, श्री लालचन्द कटारिया, श्री भंवर सिंह भाटी के साथ जनता जनार्दन से मुलाकात की। pic.twitter.com/uSiXB71NXx
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 1, 2022
सीएम ने कहा कि राजस्थान में जिस तरह से हर पांच साल पर सियासी परिवर्तन देखने को मिलता है। ऐसे में कई बार कल्याणकारी कार्य होते-होते रुक जाते हैं। ऐसे में मैं सूबे की जनता से अपील करता हूं कि वे एक बार फिर से हमें मौका दें। आगे उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में कर्मचारियों की हड़ताल और उनसे संवाद नहीं होने की बात को भी स्वीकार किया है। साथ ही कहा कि मेरा उस समय पहला कार्यकाल था और हमारा संवाद कर्मचारियों के साथ नहीं हो सका था। जिसके कारण हमारी सरकार चली गई थी।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर हो रही चुनाव प्रक्रिया पर कहा कि आज भी कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र है। वहीं, बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए सीएम ने कहा कि बीजेपी में राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा कब और कैसे अध्यक्ष बन गए, इसकी किसी को कोई जानकारी ही नहीं है। खैर, कांग्रेस में लोकतांत्रिक तरीके से अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर सीएम ने कहा कि देशभर में कांग्रेस को जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है। केरल और तमिलनाडु के बाद कर्नाटक में जिस तरह से लाखों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए, उसे देखकर यह साबित हो गया है कि अब देश की जनता कांग्रेस के साथ है।
