Rajasthan Breaking News: बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में तीन वाहन आपस में भिड़े, हादसे में 1 व्यक्ति की मौत और 10 से अधिक लोग हुए घायल
बीकानेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि बीकानेर के डूंगरगढ़ में तीन वाहन आपस में टकराएं है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 10 से अधिक लोग इस इस हादसे में घायल हो गए है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर श्रीडूंगरगढ पुलिस दल घटना स्थल पर पहुंचा और एम्बुलेंस से घायलों और मृतकों को अस्पताल लाया गया। एएसआई हेतराम ने बताया कि मृतक युवक को सीएचसी को मोर्चरी में रखा गया है। 7 घायलों को बीकानेर रेफर किया गया है।

एएसआई हेतराम ने बताया कि डिजायर में सवार यात्री बीकानेर शादी में जा रहे थे। वहीं, बोलेरो में सवार 7 लोग ठुकरियासर से शेला सातड़ा, चूरू शादी में जा रहे थे। पुलिस को बोलेरो सवार एक घायल ने बताया कि वो लोग बोलेरो से चूरू की ओर जा रहे थे। हमारे आगे एक पिकअप चल रही थी। तभी सामने से आ रही एक डिजायर कार का पिछला हिस्सा पिकअप से टकराया और डिजायर अनियंत्रित होकर हमारी बोलेरो गाड़ी से टकरा गई। आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दस अन्य घायल हो गए। इसमें सात को पीबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रदेश में तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान, उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई कई जिलों में ठिठुरन

मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे पर कितासर से लगभग डेढ़ किलाेमीटर आगे एक बोलेरो और डिजायर कार में भयंकर भिड़ंत हुई। डिजायर में 4 सवारियां थी और बोलेरो में 7 सवारियां थी। डिजायर में सवार यात्रियों में अलवर के नीमराना निवासी राकेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। एम्बुलेंस से घायलों और मृतकों को अस्पताल लाया गया। इसमें सात को पीबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
