Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में भारत-पाक बाॅर्डर पर फायरिंग, बीएसएफ के जवानों ने पाक रेंजर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

 
Rajasthan Breaking News:  श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में भारत-पाक बाॅर्डर पर फायरिंग, बीएसएफ के जवानों ने पाक रेंजर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

श्रीगंगानगर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के पाकिस्तान से लगते सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर के के अनूपगढ़ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के बिंजौर पोस्ट पर पाकिस्तान रेंजर्स ने फायरिंग की है। इस फायरिंग की घटना के बाद बीएसएफ के जवानों ने पाक रेंजर्स का मुंहतोड़ जवाब दिया है। बीएसएफ की ओर से पाकिस्तान के साथ सीमा पर फ्लैग मीटिंग बुलाई गई है। पाकिस्तान रेंजर्स ने शुक्रवार को दोपहर उस वक्त 7 राउंड फायरिंग की, जब बीएसएफ के जवान किसान गार्ड के रूप में स्थानीय किसानों के कृषि कार्य को लेकर तारबंदी के पार गए थे। पाकिस्तानी रेंजर्स की फायरिंग के जवाब में बीएसएफ ने 18 राउंड फायरिंग की है। 

गहलोत सरकार किसानों और पशुपालकों को साधने में लगी, राजस्थान में राज्य सरकार के अंतिम बजट की तैयारी शुरू

01

अनूपगढ़ पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग ने बताया कि शुक्रवार शाम तारबंदी के पार जीरो लाइन के पास कुछ भारतीय किसान खेती करने के लिए गए हुए थे, उन्होंने घुसपैठ कर रहे दो व्यक्तियों को देख लिया। किसानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो शाम 5 बजे अचानक पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग शुरू हो गई।पाकिस्तान रेंजर्स की तरफ से फायरिंग होने पर भारत के सीमा सुरक्षा बल के जवान भी सतर्क हो गए। उन्होंने भी पाकिस्तानी चौकियों की तरफ फायरिंग करते हुए पाक रेंजर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों तरफ से फायरिंग बंद होने के बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी है। इसके बाद समादेष्टा तरुण कुमार गौतम व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे है। अभी इस मामले की जांच की जा रही है। 

बूंदी जिले से फिर शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा, सीएम गहलोत सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता हुए शामिल

01

 फायरिंग की सूचना मिलने पर अन्य भारतीय सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं।  इस घटना के बाद बीएसएफ और पुलिस के द्वारा आसपास के क्षेत्र सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग ने बताया कि फायरिंग के दौरान भारत में घुसने का प्रयास करने वाले दो लोग पाकिस्तान की ओर वापस भागे हैं। श्रीकरणपुर के गांव मांझीवाला के पास सीमा सुरक्षा बल की हरमुख पोस्ट पर जवानों को बीते रविवार भी देर रात एक युवक की एक्टिविटी नजर आई थी। जवानों ने उसे रुकने के लिए कहा था। वह नहीं रुका, तो जवानों ने उस पर फायर किए थे। जिससे एक गोली युवक को लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।