Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में बड़ा हादसा टला, आईसीयू में लगे ऑक्सीजन सिलेंडर को बदलते समय रेगुलेटर में हुआ विस्फोट

 
Rajasthan Breaking News: बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में बड़ा हादसा टला, आईसीयू में लगे ऑक्सीजन सिलेंडर को बदलते समय रेगुलेटर में हुआ विस्फोट

बीकानेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर बीकानेर जिले से सामने आई है। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा है। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में स्थित आईसीयू में उस समय भगदड़ मच गई, जब वहां ऑक्सीजन सिलेंडर के रेगुलेटर में विस्फोट हो गया। वहां भर्ती मरीजों के परिजन इस विस्फोट से इतना घबराए कि कोमा में भर्ती अपने मरीजों को छोड़कर बाहर भाग गए। कुछ ही देर में स्थिति सामान्य होने पर रोगियों की सुध ली गई। शुक्र रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई और भर्ती मरीजों को कोई परेशानी नहीं हुई है। 

वृद्ध महिला के पैर काटने की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, मामले में आरोपी किराएदार गिरफ्तार

01

बता दे कि पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में पहली मंजिल पर आईसीयू बना हुआ है। यहां पर भर्ती एक रोगी को किसी जांच के लिए बाहर ले जाना था। ऑक्सीजन सपोर्ट पर चल रहे इस मरीज को जांच के लिए बाहर ले जाने के लिए सिलेंडर बदला जा रहा था। आमतौर पर छोटे सिलेंडर पर रोगी को बाहर ले जाया जाता है। इसी छोटे सिलेंडर पर शिफ्ट करते वक्त अचानक विस्फोट हो गया। ये विस्फोट ऑक्सीजन के अनियंत्रित होकर बाहर निकलने और इसी कारण रेगुलेटर में विस्फोट होने से हुआ था। विस्फोट की आवाज तेज थी, रेगुलेटर सहित कुछ सामान भी विस्फोट से टूटकर इधर-उधर चला गया। जिससे वहां भर्ती मरीजों के कुछ परिजनों के चोट भी आई। तेज धमाका होने के कारण वहां भर्ती मरीजों के परिजनों में भगदड़ मच गई।

टोंक जिले की बनास नदी में तैरता मिला महिला का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

01

थोड़ी ही देर में अस्पताल में ड्यूटी दे रहे रेजीडेंट डॉक्टर्स और नर्सिंग कर्मी मौके पर पहुंच गए। रेजीडेंट डॉक्टर्स ने हौंसला रखते हुए स्थिति को संभाला और मरीजों को भी संभाला। इस दौरान किसी मरीज के कोई परेशानी नहीं हुई। वहीं जिस मरीज को बाहर ले जाया जा रहा था, उसे भी सुरक्षित किया गया। घटना के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अभी स्पष्ट नहीं हुआ कि मरीज की ओर से किसी बाहरी व्यक्ति को सिलेंडर बदलने के लिए कहा गया था अथवा अस्पताल का ही कोई कर्मचारी बदल रहा था। गनीमत कि सिर्फ रेगुलेटर तक ही ये विस्फोट हुआ, अगर ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।