Rajasthan Breaking News: देवा गुर्जर हत्याकांड पर गतिरोध खत्म, प्रशासन और परिजनों के बीच 5 बिदुंओं पर बनी सहमति
कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। कोटा के एमबीएस अस्पताल में देवा गुर्जर के शव का पोस्टमार्टम पूरा कर लिया गया है। लेकिन शव अभी तक परिजनों को नहीं सौंपा गया है। परिजनों ने अपनी मांगे नहीं मानने तक शव उठाने से इंकार किया है। जिसके बाद प्रशासन और परिजनों के बीच 5 बिदुंओं पर सहमति बनने के बाद शव को उठाया गया है। परिजनों और प्रशासन के बीच सहमति बनने का कारण देवा गुर्जर हत्याकांड़ का अनुसंधान रावतभाटा पुलिस की जगह कोटा पुलिस करना सामने आया है।
आरपीएससी ने जारी की वरिष्ठ शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति, 9760 पदों पर अध्यापकों के लिए निकाली भर्ती
कोटा के देवा गुर्जर हत्याकांड में प्रशासन और देवा गुर्जर के परिजन इस मामले की जांच रावतभाटा पुलिस की जगह कोटा पुलिस से करवाने की मांग की है। इसके अलावा इस हत्या में शामिल सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, 5 लाख रूपए की आर्थिक मदद और परिवार के एक व्यक्ति का सरकारी नौकरी लगाने की मांग को मानने के बाद सहमति बनी है। आपको बता दें कि इस हत्याकांड के बाद कल कोटा में एक सरकारी बस को जला दिया गया और बोराबांस गांव में हालात तनावपुर्ण दिखाई दिए है। इससे पहले करौली जिले में इस प्रकार के हालात हुए है। कोटा में गुर्जर समाज और देवा गुर्जर के समर्थको के उग्र प्रदर्शन के चलते प्रशासन इस मामले को जल्द निपटारा करते हुए देवा गुर्जर के परिजनों की सभी मांगों का मानने पर विवश दिखाई दिया है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि देवा गुर्जर की हत्या आपसी रंजिश में मुखबिरी के जरिये की गई थी। हमले में कुल 13 आरोपियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इनमें से 9 हमलावरों की पहचान कर ली गई है। इन 9 आरोपियों में से 5 को पुलिस ने डिटेन भी कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। वही, परिजनों ने इस हत्या का आरोप बाबू गुर्जर पर लगाया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रहीं है। अभी बाबू गुर्जर पुलिस की पकड़ से दूर है और पुलिस लगात्तार उसके ठिकानों पर दबिश दे रहीं है।