Camel Festival 2023:बीकानेर में आज से कैमल फेस्टिवल का आगाज, कई राज्यों की झांकियों से सजेगा कार्निवल

बीकानेर न्यूज डेस्क। हर साल जनवरी में आयोजित होने वाले अन्तरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का रंगारंग आगाज आज से बीकानेर कार्निवाल के साथ हो गया है। इस बार ऊंट उत्सव को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने कई नए कार्यक्रमों को जोड़ा है। केमल फेस्टिवल के लिए बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी यहां पहुंच गए हैं। करीब 10 साल बाद एक बार फिर ऊंट उत्सव धोरों पर लौटेगा। एक दशक से इसका आयोजन स्टेडियम में सिमट गया था। इस बार उत्सव के अंतिम दिन रायसर के धोरों पर सतरंगी आयोजन होंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से बसों की व्यवस्था भी की गई है।
पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार ने बताया कि यह कार्निवल काफी खास होगा। इसमें यहां की लोक संस्कृति, परम्परा के आंगन में आधुनिकता की रंगोली ओर शहर के इतिहास की झांकियां सजाई गई हैं। इसमें अलग-अलग प्रदेशों के 30 ग्रुप प्रस्तुतियां देंगे। इसमें राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, बंगाल, हरियाणा, कश्मीर से ग्रुप शामिल होने के लिए बीकानेर आए हैं। कार्निवल के दौरान दस फीट की कठपुतलियां, कार्टून कैरेक्टर, बीकानेरी जायका, ऊंट गाड़े व विंटेज कार मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगी। यह आयोजन रिजॉइस यानी अत्यधिक खुशी और हर्ष की थीम पर होगा। इसके अलावा अंतिम दिन रायसर में कबीर कैफे बैंड की प्रस्तुति होगी।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड़ ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का जारी किया शेड्यूल, यहां देखे डेटशीट
आज दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक होटल लक्ष्मी निवास से जूनागढ़, पब्लिक पार्क तक बीकानेर कार्निवल और शाम 6 से रात 10 बजे तक बड़ा बाजार, दम्माणी चौक, ढढा चौक व कोचरों के चौक में बीकानेर बाय नाइट कार्यक्रम रखे गए है। यहां पर 30 ग्रुप कार्निवल में प्रस्तुतियां देंगे।इसके अलावा 40 से अधिक प्रतिभागी मिस्टर बीकाणा प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। साथ ही 03 दिन तक रंगारंग कार्यक्रम होंगे।