Bikaner -खाजूवाला सड़क पर अवैध रूप से बिना परमिट के चल रही 14 निजी बसें, वसूल रहे मनमाना किराया
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बाप बड़ा भाई नहीं सबसे बड़ा रुपया है। खाजूवाला-बीकानेर मार्ग पर चलने वाली बसों के लिए यह कहावत सच है। खाजूवाला-बीकानेर मार्ग पर 14 बसें बिना परमिट के अवैध रूप से चल रही हैं। ये बसें खाजूवाला से बीकानेर की ओर ही जाती हैं। वहीं बीकानेर से खजूवाला के लिए भी इतनी ही बसें आती हैं। हैरानी की बात यह है कि ये बसें खजुवाला पुलिस चौराहे पर आकर बीकानेर के श्रीगंगानगर सर्कल में खड़ी हो जाती हैं. दिलचस्प बात यह है कि इन बसों के पास न तो कोई ट्रांसपोर्ट परमिट है और न ही कोई परमिशन।
Bikaner REET 21 की एक और फर्जी फाइनल कटऑफ हुई जारी
निजी बसों में भी खाजूवाला-श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ हनुमानगढ़ रूट का बोलबाला है। इस रूट पर रोजाना 40 से ज्यादा निजी बसें चल रही हैं। वहीं, रोडवेज बसों की संख्या इससे आधी ही है। इस रूट पर बिना परमिट बसें चलती हैं।
वर्तमान में खाजूवाला-बीकानेर मार्ग पर 14 निजी बसें चल रही हैं। वे रोजाना सुबह 6 बजे से रात 9:30 बजे तक काम करते हैं। ये निजी बसें भी बीकानेर से खाजूवाला के लिए वापस आती हैं। इनमें से ज्यादातर बसें फर्जी तरीके से चल रही हैं। इनमें से कई बसों के पास परमिट भी नहीं है और कुछ के पास कहीं और की बसें हैं।
