Bhilwara में यूआईटी ने तीन जोनल प्लान जारी किए, दस साल से लंबित 9 हजार फाइलों के पट्टे बनेंगे
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, शहर के तीन जोनल डेवलपमेंट प्लान की अधिसूचना यूआईटी ट्रस्ट से अनुमोदन के बाद जारी हो गई। 26 नवंबर को कलेक्टर एवं यूआईटी चेयरमैन शिवप्रसाद एम नकाते की अध्यक्षता में जोन ‘ए’, ‘सी’ एवं जोन ‘डी’ का अनुमोदन बैठक के दाैरान ट्रस्ट ने किया। आपत्तियों एवं सुझावों पर चर्चा के बाद मास्टर प्लान में कोई बदलाव नहीं होने से नियमानुसार जोनल डेवलपमेंट प्लान-2035 की अधिसूचना जारी कर दी गई।
अनियंत्रित ट्रेक्टर पलटा, लगी आग लोगों ने आग बुझाने का किया प्रयास
यूआईटी में 9 हजार पत्रावलियां नियमन के लिए प्लान के अभाव में लंबित थीं। अब यूआईटी स्वत: संज्ञान लेकर 90 ए ले-आउट स्वीकृत कर नियमन की कार्रवाई कर सकेगी। उल्लेखनीय हे कि यूआईटी ने शहर को पांच जोन में बांटते हुए जोनल डेवलपमेंट प्लान बनवाया। ऐसा यूआईटी सचिव अजय आर्य ने बताया।
ACB ने किया RBM चौकी प्रभारी को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
कंसल्टेंट मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर (एमएनआईटी) ने प्रथम चरण में तैयार प्लान पर आपत्ति व सुझाव पर चर्चा करके अधिसूचना जारी की। इसी प्रकार, जोन बी के संबंध में 9 दिसंबर एवं जोन ई-1 के संबंध में 19 दिसंबर तक आपत्ति आमंत्रित की गई है।
