Aapka Rajasthan

Breaking News Bharatpur में ACB ने किया RBM चौकी प्रभारी को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

 
Breaking News Bharatpur में ACB ने किया RBM चौकी प्रभारी को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भरतपुर न्यूज डेस्क। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भरतपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आपको बता दें कि एसीबी ने भरतपुर के मथुरागेट थाने के तहत आरबीएम अस्पताल चौकी के कार्यवाहक प्रभारी तथा सहायक पुलिस उपनिरीक्षक को परिवादी से 20 हजार रुपए की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपी रामवीर सिंह आरबीएम चौकी प्रभारी एवं सहायक पुलिस उपनिरीक्षक ने परिवादी से उसके द्वारा दर्ज मुकदमें में आरोपियों का चालान करने तथा उसके विरूद्ध दर्ज प्रकरण में उसके परिजनों का नाम निकालने की एवज में 20 हजार रुपए की कथित रिश्वत की मांग की थी।

आपको बता दें कि परिवादी की शिकायत के आधार पर एसीबी ने मामले का सत्यापन किया और आरोपी रामवीर सिंह को ट्रेप कर परिवादी से 20 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम ने बताया है कि आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है और आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।