Aapka Rajasthan

Rajasthan Big News: राजस्थान में आज से राज हेल्थ पोर्टल की शुरूआत, सीएम गहलोत ने किया लोकापर्ण

 
Rajasthan Big News: राजस्थान में आज से राज हेल्थ पोर्टल की शुरूआत, सीएम गहलोत ने किया लोकापर्ण

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में आज से राज हेल्थ पोर्टल की शुरूआत की गई है। सीएम गहलोत आज चिकित्सा विभाग के राज हेल्थ पोर्ट का लोकार्पण किया है। सीएम गहलोत की मौजूदगी में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में लोकापर्ण कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में मेडिकल ऑफिशर भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थी भी शामिल हुए है। झालाना स्थित राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में नवनियुक्त 1763 चिकित्सकों को शपथ दिलाई है। 

आज राजधानी जयपुर में आईपीएल का रोमांचक मुकाबला, ट्रैफिक जाम से बचने लिए आप इस रूट का करें इस्तेमाल

01


सीएम गहलोत की मौजूदगी में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में लोकापर्ण कार्यक्रम  के साथसरकारी अस्पतालों में हाल ही में नियुक्त  मेडिकल ऑफिसर का ओरियंटेशन प्रोग्राम भी हुआ है।  मुख्यमंत्री गहलोत इस ओरियंटेशन प्रोग्राम को संबोधित किया है।  इस दौरान वो  राइट टू हेल्थ कानून समेत चिकिस्ता क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं को लेकर संवाद किया है।  इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेशभर के संयुक्त निदेशक, सीएमएचओ भी मौजूद रहें है।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज झालाना स्थित राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में नवनियुक्त 1763 चिकित्सकों को शपथ दिलाई है। 

कांग्रेस विधायकों से वन टू वन फीडबैक में फिर उठी मांग, गहलोत को अगले चुनाव में बनाया जाएं सीएम फेस

01


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वी ने बताया कि विभाग द्वारा नवाचार के तहत विकसित किए गये राजहैल्थ पोर्टल का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान मॉडल ऑफ पब्लिक हैल्थ पर लघु फिल्म का प्रसारण भी किया है। डॉ. पृथ्वी ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीणा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर में शामिल हुए है।