Breaking News Ajmer की सेंट्रल जेल में मोबाइल और एसेसरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी
अजमेर न्यूज डेस्क। अजमेर की केंद्रीय जेल से 7 मोबाइल एसेसरीज और एक पेनड्राइव मिलने की बड़ी खबर सामने आ रहीं है। आपको बता दें कि यह मोबाइल एसेसरीज सेट्रल जेल में तलाशी के दौरान एक बंदी बैरीक में लावारिश हालत में मिली है। जिसको लेकर अभी जेल प्रशासन कैदियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रहा है।
आपको बता दें कि सेंट्रल जेल में यह अवांछनिय सामग्री किस प्रकार पहुंची है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है और इसको लेकर पुलिस ने मामला भी दर्ज करवाया है। आपको बता दें कि अभी तीन दिन पहले भी सेंट्रल जेल में तलाशी के दौरान 2 मोबाइल और चिलम व कई अन्य अवांछनीय पदार्थ पुलिस को मिले थे। जिसके बाद आज फिर सेंट्रल जेल में चलाए जा रहें सर्च अभियान में 7 मोबाइल फोन एसेसरीज और एक पेनड्राइव बरामद हुआ है।
आपको बता दें कि अजमेर की सेंट्रल जेल में यह तलाशी अभियान नवनियुक्त जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल के नेतृत्व में चलाया जा रहा है और अभी भी सेंट्रल जेल में मोबाइल एसेसरीज मिलने का सिलसिला जारी है। वहीं, पुलिस अभी बरामद किए गए मोबाइल और पेनड्राइव के बारें में गहनता से जांच करने में लगी हुई है। जल्द ही इस बारें में बड़ा खुलासा किया जा सकता है।
