Aapka Rajasthan

Bhilwara श्रीराम कथा महोत्सव में पहले ही दिन उमड़े हज़ारों श्रद्धालु

 
Bhilwara श्रीराम कथा महोत्सव में पहले ही दिन उमड़े हज़ारों श्रद्धालु

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा भगवान के एश्वर्य एवं स्वरूप का बोध कराने वाली जिस श्रीराम कथा श्रवण का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था वह पल बुधवार को आखिर आ ही गया। श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर की ओर से श्री रामकथा सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय श्रीरामकथा महोत्सव का आगाज कथावाचक प्रेमभूषण के श्रीराम कथा वाचन के साथ शुरू हुआ। पहलेे ही दिन कथा सुनने के लिए भक्त उमड़ पड़े। कथा से पूर्व सुबह हरिशेवाधाम से कलश यात्रा भी निकाली गई थी।

Bhilwara बच्चे का अपहरण करने वाली महिला को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

कथा वाचक प्रेमभूषण जैसे ही कथा स्थल चित्रकूटधाम पहुंचे तो पूरा पांडाल जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। उनके व्यासपीठ पर विराजित होने पर महंत हंसराम उदासीन, महन्त बाबूगिरी , संत मायाराम ने आरती की। उन्होंने कहा कि जिसे श्रवण कर मिट जाती है जन्म-जन्म की व्यथा, वह है जय श्रीराम कथाद्यद्य भजन पेश किया पूरा माहौल राममय गया। उन्होंने कहा कि सरस रामकथा जीवन के लिए महत्वपूर्ण संदेश देने वाली है। जीवन को किस तरह विकारों से मुक्त किया जा सकता है। कथा आयोजन के लिए महंत बाबूगिरी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस कलिकाल में जब व्यक्ति परमार्थ छोड़ स्व में उलझा हुआ तब जो रामकथा करने के लिए निवेदन करता है वह सौभाग्यशाली है।

Bhilwara में तेज़ रफ़्तार दो ट्रेलर की टक्कर में चालक गंभीर रूप से घायल