Aapka Rajasthan

Bhilwara बच्चे का अपहरण करने वाली महिला को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

 
Bhilwara बच्चे का अपहरण करने वाली महिला को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा जिले के कालियास गांव में ढाई साल के मासूम के अपहरण के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस को पूछताछ में महिला और उसके परिजनों ने बच्चा चोर गिरोह संबंधित कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाए है। परिजनों ने महिला की मानसिक स्थिति को सही नहीं बताया था। ऐसे में पुलिस ने महिला का मेडिकल भी करवाया है। महिला की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस की ओर से इस संबंध में आगे कार्रवाई की जाएगी।

Bhilwara में तेज़ रफ़्तार दो ट्रेलर की टक्कर में चालक गंभीर रूप से घायल

रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि सोमवार को कालियास गांव में ढाई साल के बच्चे आरू का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया निवासी ममता पत्नी सवाईराम नट को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला ममता सोमवार को कालियास गांव में मंजू सेन के घर पर भीख मांगने गई थी। इस दौरान मंजू का ढाई का दोहिता आरू घर के बाहर खेल रहा था। मंजू भीख देने के लिए रोटी लाने घर के अंदर गई थी। इस दौरान आरोपी महिला ने अपने कट्‌टे में आरू को डाल दिया और वहां से चली गई। गांव से निकलते समय जब बच्चा रोया तो गांव के लोगों ने महिला को पकड़ लिया जिसके बाद बच्चे को कट्‌टे से बाहर निकाला और महिला को पकड़ लिया। घर के बाहर से ढाई साल के बच्चे का किडनेप:कट्‌टे में डालकर ले गई महिला, पुलिस ने हिरासत में लिया.

Bhilwara में घर में चोरी-छिपे घूसे चोर, मालिक जागा जेवर छोड़कर चोर हुए फरार