Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: भीलवाड़ा में घटी दुखद घटना, करंट लगने से कुएं में उतरे 3 लोगों की दर्दनाक मौत

 
Rajasthan Breaking News: भीलवाड़ा में घटी दुखद घटना, करंट लगने से कुएं में उतरे 3 लोगों की दर्दनाक मौत

भीलवाड़ा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर भीलवाड़ा जिले से सामने आई है। भीलवाड़ा से एक दुखद घटना की जानकारी सामने आई है। भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र के जोधड़ास में एक दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की अकाल मौत हो गई है। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर छाई हुई है। इस घटना में एक के बाद एक कुएं में उतरे तीन लोगों की मौत हुई जिसमें 2 सगे भाई शामिल थे। 80 फीट गहरे कुएं में करंट फैलने से तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों कुएं में बोर ठीक करने के लिए उतरे थे। मरने वाले में दो सगे भाई थे। पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर जाकर हादसे की जानकारी ली और शवों को बाहर निकाला है। 

प्रदेश में एक बार फिर बढ़ता कोरोना वायरस का खतरा, पीएम मोदी आज कोरोना वायरस को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक

01

रायला थाना प्रभारी सुनिल चौधरी ने बताया कि बुधवार को जोधड़ास गांव में धन्ना गुर्जर के खेल पर कुंए की खुदाई का काम चल रहा था। शाम के समय कुएं में तीरछी बोर करने के लिए गांगलास निवासी शिवलाल पुत्र घीसू लाल गुर्जर,जोधड़ास निवासी सुरेश पुत्र धन्ना गुर्जर और उसका भाई सोनू गुर्जर कुएं में उतरे थे। इस दौरान अचानक कुएं के पानी में करंट फैल गया और कुएं में काम करते समय जोधड़ास का सुरेश गुर्जर सबसे पहले करंट की चपेट में आया. सुरेश को तड़पता देख उसका भाई सोनू गुर्जर कुएं में उतरा मगर कुछ ही देर में दोनों भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाइयों की चीत्कार सुन गांगलास निवासी शिव गुर्जर मदद के लिए आगे आया, मगर तीनों की करंट की चपेट में आने मौत हो गई है। 

कर्मचारी चयन आयोग ने वनपाल और वनरक्षक परीक्षा की आंसर-की जारी, 24 दिसंबर तक दे सकेंगे आपत्ति

01

हादसे की सूचना पर आसींद तसीलदार भंवरलाल सैन, नायब तहसीलदार मोहित पंचाली, पटवारी मुकेश चोरड़िया, रायला थाना प्रभारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची थी। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया। शवों को ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।