Aapka Rajasthan

PM Modi Bhilwara Live Updates: पीएम मोदी ने मालासेरी मंच से दिया बड़ा संदेश, कहा— गुर्जर वीरो का योगदान देश के लिए बड़ा महत्वपूर्ण

 
PM Modi Bhilwara Live Updates: पीएम मोदी पहुंचे भीलवाड़ा,  जनसभा को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे

भीलवाड़ा न्यूज डेस्क। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज भीलवाड़ा जिले को दौरा है। यहां पीएम मोदी भगवान देवनारायण के जयंती समारोह में हिस्सा ले रहें है। भगवान देवनारायण राजस्थान में एक प्रसिद्ध गुर्जर देवता हैं। पीएम मोदी भगवान देवनारायण की जयंती पर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और उसके बाद एक सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी इस मौके पर पौधारोपण भी करेंगे। भगवान देवनारायण को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। पीएम मोदी भगवान देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी गांव में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। मालासेरी डूंगरी गांव भीलवाड़ा से करीब 60 किमी. दूर है। पीएम आज यहां पर कॉरिडोर बनाने की घोषणा कर सकते है।

भरतपुर में वायुसेना का विमान हुआ क्रैश, घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी

01

– पीएम मोदी का आज कार्यक्रम:

1– 9.20 दिल्ली से रवाना

01

2– 10.30 उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे

3– 11.25 भीलवाड़ा के आसींद के मलसेरी पहुंचेंगे

01


4– 11.30 से 12.55 तक मालासेरी में रहेंगे

6—12.30 से भगवान देवनारायण की करेंगे पूजा और दर्शन

01

null


6– देवनारायण मंदिर के दर्शन के बाद जनसभा को संबोधित जनसभा को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे

01


पीएम मोदी ने मालासेरी मंच से बड़ा संदेश दिया है। उन्होने कहा है कि गुर्जर वीरो का योगदान देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी ने बिजोलिया किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा है कि बिजौलिया किसान आंदोलन के प्रणेता भूपेश सिंह गुर्जर ने किसानों की एकता को बनाए रखने में मदद की है। उन्होने कहा है कि भगवान देवनारायण का जन्म कमल के फूल पर हुआ था और इससे उनका गहरा नाता है। पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र मंच से किया है। पीएम मोदी ने कहा है कि पानी की कीमत राजस्थान के लोगो से बेहत्तर कोई नहीं जान सकता है और केंद्र सरकार ने जलजीवन मिशन योजना से राजस्थान को बेहत्तर बनाया है। इसके अलावा पशुपालको के लिए क्रेडिट कार्ड योजना भी चलाई है। पीएम मोदी ने मंच से झुककर सभी को प्रणाम भी किया है।