Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: भरतपुर में वायुसेना का विमान हुआ क्रैश, घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी

 
Rajasthan Breaking News:  भरतपुर में वायुसेना का विमान हुआ क्रैश, घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी

भरतपुर न्यूज डेसक। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर भरतपुर जिले से सामने आई है। भरतपुर में आज बड़ा हादसा घटित हुआ है। भरतपुर के उज्जैन थाना इलाके में आज वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। इससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। आसापास के ग्रामीण इलाके लोग मौके पर पहुंचे है। घटना की जानकारी ुपलिस को दी गई है और पुलिस वायुसेना अधिकारियों की इसकी सूचना भेजी है।

01


भरतपुर के उज्जैन थाना इलाके घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्लेन में कितने पायलट थे या फिर जान-माल का कितना नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक प्लेन में आसमान में ही आग लग गई थी और देखते ही देखते जलता हुआ फाइटर जेट गिर गया। घटनास्थल के नजदीक ही रेलवे स्टेशन भी है। बताया जा रहा है कि फाइटर जेट ने आगरा से उड़ान भरी थी।

पीएम मोदी उदयपुर से भीलवाड़ा के लिए हुए रवाना, देवनारायण के मंदिर में करेंगे दर्शन और पूजा-अर्चना

01


इसके अलावा आज डिफेंस सूत्रों ने जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश के मुरैना में वायुसेना का एक सुखोई-30 एमकेआई और एक मिराज-2000 क्रैश हो गया है। दोनों एयरक्राफ्ट्स ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। वायुसेना और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है।