Saini Samaj Protest: भरतपुर में सैनी समाज के आरक्षण आंदोलन में आया नया मोड़, युवक ने 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग का सुसाइड नोट लिखकर दी जान
भरतपुर न्यूज डेस्क। भरतपुर में सैनी-माली समाज के आरक्षण आंदोलन के पांचवें दिन मंगलवार को नया मोड़ आ गया। यहां आंदोलनस्थल अरोदा गांव के पास चह गांव में नेशनल हाईवे-21 के किनारे सैनी समाज के एक आंदोलनकारी ने पेड़ से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। शव को मंगलवार सुबह एंबुलेंस से नदबई हॉस्पिटल ले जाया गया है। मृतक की पहचान नजदीकी गांव ललिता मुड़िया निवासी मोहन सिंह के रूप में हुई है। शव को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। मोहन सिंह सैनी समाज से था और आंदोलन में शामिल था। उसकी जेब से मिले पर्चे पर लिखा था- ज्योतिबा फुले अमर रहे, 12 प्रतिशत आरक्षण लेकर रहेंगे। फिलहाल मामले में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
बता दे कि आरक्षण की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से चल रहे माली समाज के आंदोलन में सोमवार को फूट नजर आई है। सोमवार को जेल से रिहा हुए फुले आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक व आंदोलन के अगुवा मुरारी लाल सैनी जयपुर-आगरा हाईवे पर पहुंचे। उन्होंने आंदोलनकारियों से हाईवे खाली करने को बोला। हालांकि आंदोलनकारियों ने हाईवे से हटने को मना कर दिया। माली, सैनी, कुशवाह, शाक्य, मौर्य और काछी समाज के लोगों ने 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग-21 को भरतपुर के अरोदा और बेरी गांव के बीच हाईवे को बंद कर रखा है।
#Bharatpur: आरक्षण की मांग पर नदबई के NH21 को जामकर विरोध प्रदर्शन करने वाले सैनी व माली समाज के आंदोलनकारियों द्वारा लगाए गए "अशोक गहलोत जिंदाबाद" के नारे।#FullVideo: https://t.co/RkWFlUDF4C pic.twitter.com/VlsSBlg1Y8
— Ankur Gupta Patrakar ✍️ (@ankgupta_ptrkar) April 24, 2023
आंदोलन स्थल पर आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए मुरारी लाल सैनी ने एलान कर दिया कि हम हाईवे खाली कर रहे हैं, लेकिन आंदोलन जारी रहेगा। हम हाईवे से 500 मीटर दूर बैठेंगे। जहां एक कमेटी बनेगी और वह कमेटी जयपुर जाकर आरक्षण के संबंध में प्रदेश की सरकार से वार्ता करेगी। जिसके बाद आंदोलनकारियों ने इसका पुरजोर तरीके से विरोध किया और ज्यादातर आंदोलनकारी नेता मुरारीलाल पर भड़क गए।आंदोलनकारियों ने कहा कि वह हाईवे खाली नहीं करेगे।