Aapka Rajasthan

Rajasthan Corona Update: प्रदेश में बीते 24 घंटे में 175 नए मामले सामने आने के साथ एक संक्रमित की मौत, चिकित्सा विभाग ने टेस्टिंग बढ़ाने के दिए निर्देश

 
Rajasthan Corona Update: प्रदेश में बीते 24 घंटे में 175 नए मामले सामने आने के साथ एक संक्रमित की मौत, चिकित्सा विभाग ने टेस्टिंग बढ़ाने के दिए निर्देश

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान कोरोना अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा लगात्तार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 175 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। साथ अजमेर में एक कोरोना संक्रमित की मौत दर्ज की गई है। रविवार को राजस्थान में कोरोना के 401 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग की सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर में सबसे ज्यादा 117 मामले राजधानी जयपुर में मिले हैं। 

राजस्थान के टोंक जिले में दो पक्षों में मचा बवाल, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

01

राजस्थान में सोमवार को 175 नए मामले सामने आए और कोरोना संक्रमण के कारण अजमेर जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को जयपुर जिले में सबसे ज्यादा 60, बीकानेर में 21, भरतपुर में 16, उदयपुर में 15, श्रीगंगानगर में 11, चित्तौड़गढ़ व टोंक में 10-10, जोधपुर में सात, बांसवाडा व पाली में चार-चार, जैसलमेर व कोटा में तीन-तीन, अजमेर , सिरोही व झालावाड़ में दो-दो, बारां, डूंगरपुर, राजसमंद, सीकर व दौसा में एक-एक नया मामला सामने आया है। अजमेर जिले में एक संक्रमित की मौत के साथ ही इस महामारी से अब तक 9692 मौतें हो चुकी हैं। प्रदेश में सोमवार को 430 संक्रमितों के रिकवर होने के बाद सक्रिय मामले कम होकर 3494 रह गए है। 

प्रदेश में फिर सक्रिय होंगा पश्चिमी विक्षोभ, मौसम विभाग ने तेज आंधी के साथ इन जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट

01

मेडिकल एंड हेल्थ डिपार्टमेंट ने कोविड-19 के बढ़ते केसों और मौतों के मद्देनजर प्रदेश के सभी सीएमएचओ को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। एसएमएस मेडिकल कॉलेज में जीनोम सीक्वेंसिंग भी बढ़ाई गई है। ताकि तेज़ी से फैल रहे कोविड के वेरिएंट्स को रोका जा सकें।