Aapka Rajasthan

Rajasthan Big News: भरतपुर के नदबई से विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा-कुछ लोगों से जान का खतरा

 
Rajasthan Big News: भरतपुर के नदबई से विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा-कुछ लोगों से जान का खतरा

भरतपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि भरतपुर के नदबई से विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनकी हत्या करना चाहते हैं। मैं कई बार शिकायत कर चुका हूं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बातों-बातों में उन्होंने ये भी कह दिया कि 4 सालों से अपने सीने में बहुत सारी चीजें दफन कर बैठा हूं। नदबई के अंबेडकर पार्क में अंबेडकर जंयती पर सभा का आयोजन किया गया था। बसपा छोड़कर कांग्रेस में आए विधायक जोगिंदर सिंह अवाना भी इस सभा में मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने सरकार और जिले की राजनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि अभी जिले की राजनीति बहुत गर्म है, पिछले 4 सालों से मैं अपने सीने में बहुत सारी चीजों को दफन कर बैठा हूं। कुछ लोग मुझे पचा नहीं पा रहे है। 

राजस्थान विश्वविद्यालय में हुआ भूगोल का पेपर लीक, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

01

विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा  है कि मैंने सरकार और उनके उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवाया था कि कुछ लोग मेरी हत्या करना चाहते हैं। मुझे दुख है कि आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि मैंने लिखित में भी शिकायत दी थी। मुझे इस बात की बहुत पीड़ा है। हम 5 भाई हैं, इसलिए मैं डरता नहीं हूं। इस बहुजन समाज के लिए आखिरी दम तक लड़ूंगा। शरीर में खून का कतरा रहेगा जब तक लड़ूंगा, मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं। जब में नोएड़ा से चलता हूं तो सिर पर कफन बांध कर चलता हूं। अगर एक जोगिंदर अवाना की हत्या होगी तो लाखों जोगिंदर अवाना आ जाएंगे। बता  दे कि जोगिंदर सिंह अवाना ने बसपा से टिकट लेकर चुनाव लड़ा था और बाद में कांग्रेस सरकार को समर्थन दिया था। बसपा के 6 विधायकों में से एक अवाना भी थे। लेकिन, अब वह कांग्रेस सरकार पर ही सवाल उठा रहे हैं।

राजस्थान में बजा चुनावी बिगुल, अमित शाह के साथ आज असदुद्दीन ओवैसी भी करेंगे राजस्थान का दौरा

01


कार्यक्रम के दौरान वह नदबई में चल रहे मूर्ति विवाद पर भी बोले। उन्होंने कहा- 'नदबई का विकास पच नहीं रहा। जो विकास कार्य पिछले 40 सालों में नहीं हुए, वो 4 सालों में करके दिखा दिए। लोग तरह-तरह की बात करते हैं, बाबा साहब को कैसे भूल सकता है यह देश। तुम बाबा साहब की मूर्ति को रोकना चाहते हो, हम बटन दबाकर बता देंगे जो ताकत बाबा साहब ने दी है। गौरतलब है कि नदबई नगर परिषद द्बारा नदबई में तीन मूर्तियां लगाई जा रहीं थी। इसमें से बैलारा चौराहे पर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की मूर्ति लगनी थी, लेकिन स्थानीय लोग मांग करने लगे कि बैलारा चौराहा नदबई का मुख्य चौराहा है, इसलिए यहां भरतपुर के संस्थापक महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाई जानी चाहिए।