Nasir Junaid Murder Case: घाटमीका प्रकरण पर आईजी श्रीवास्तव का बड़ा बयान, इंटरनेट की बंद होने बढ़ी संभावना
भरतपुर न्यूज डेस्क। भरतपुर जिले में नासिर जुनैद मर्डर केस अपडेट मामले में अब आईजी गौरव श्रीवास्तव का बड़ा बयान सामने आया है। इसके अलावा प्रशासन भरतपुर जिले में इंटरनेट को भी बंद कर सकता है। भरतपुर के हरियाणा से सटे गोपालगढ़, पहाड़ी व कामां में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बन्द हो सकती है, घाटमीका में चल रहे धरने व आसपास के गांवों में हो रहे प्रदर्शन और अफवाहों को रोकने के लिए प्रशासन इंटरनेट बन्द करने का कदम उठा सकता है। हालांकि मेवात में इस प्रकरण को लेकर गांवों में चल रहे घटनाक्रम की जानकारी देने के लिए पहाड़ी तहसील के राशन डीलरों को पाबंद किया गया है।

वहीं घाटमीका प्रकरण को लेकर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि घाटमीका के दो युवक नासिर व जुनैद के साथ जो घटित हुआ वह जघन्य अपराध है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। लेकिन इस घटना को लेकर जो लोग सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ प्रिवेंटिव एक्शन लिया जाएगा। हरियाणा में चल रहे घटनाक्रम पर भरतपुर पुलिस की पैनी नजर है, बाहर से आकर लोग मेवात का माहौल बिगाड़े यह बर्दाश्त नहीं होगा। हमारी सभी पर नजर है।
आज फिर शुरू होगा बजट सत्र, नेता प्रतिपक्ष और मुख्य सचेतक नहीं होगे मौजूद

बता दे कि इस मामले को लेकर शुरू से ही यह बात कही जा रही थी कि नासिर व जुनैद का कथित संगठन विशेष के लोगों ने अपहरण कर उनकी हत्या की और उनको जलाया गया है। अब भरतपुर पुलिस के खुलासे के बाद इस बात पर मोहर लग गई है कि कैसे नासिर व जुनैद का अपहरण हुआ और फिर उनकी हत्या की गई है। इस घटना के बाद भरतपुर में तनाव के हालात बने हुए है और इसी के चलते प्रशासन भरतपुर के जिले के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवा को कुछ दिन के लिए बंद करने का कदम उठा सकता है।
