Khatu Shyam Mela 2023: बाबा खाटू श्याम के मेले में अब तक 15 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन, एकादशी पर होगा बाबा का मुख्य मेला
सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू नगर में इस वक्त बाबा श्याम का फाल्गुनी मेला परवान पर चढ़ता जा रहा है। खाटू नगरी इस समय बाबा श्याम के जयकारों से गूंज रही है। अब तक करीब 15 लाख श्याम भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई है तो वही देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी श्याम भक्त बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं। रींगस से खाटू श्याम जी तक का 16 किमी का सड़क मार्ग श्याम भक्तों से अटा पड़ा है। श्याम भक्त बाबा का निशान हाथ में लिए जयकारा लगाते हुए बाबा के दरबार पहुंच रहे है। वहीं इस बार मेले को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए है। इस बार मंदिर कमेटी ने मुख्य मंदिर में दर्शनों को लेकर बदलाव किए है। इस 14 लाइनों के जरिए करीब 15 फीट की दूरी से बाबा के दर्शन किए जा रहे है।
बांसवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, दो बाइको की टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत

इस समय खाटू नगरी में हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा का नारा गूंज रहा है। 1000 किलो विभिन्न राज्य के फूलों से बाबा का दरबार सजाया जा रहा है। कोई पेट पर लाइन तो कोई हाथों में बाबा का निशान लिए जयकारों के साथ खाटू नगरी की ओर आ रहे हैं। श्याम भक्तों के चेहरों पर ना थकावट है ना कोई सिकन। बिना पैरों में छालों की परवाह किए हर शाम भक्त बाबा का दीदार करना चाह रहा है।
राजस्थान सरकार की उड़ान योजना से लाभाविंत 10 छात्राओं ने की सीएम गहलोत से मुलकात, जताया सरकार का आभार

बाबा श्याम का एकादशी को मुख्य मेला होगा। इस दिन बाबा श्याम नगर भ्रमण में निकलेंगे। रथ में सवार होकर बाबा श्याम अपने भक्तों को दर्शन देंगे। एकादशी के दिन जो श्याम भक्त मंदिर में दर्शन नहीं कर सकते हैं उनके लिए बाबा श्याम रथ में सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं। मेले में रोडवेज की अतिरिक्त बसें लगाई गई है तो वही स्पेशल ट्रेन भी चल रही है। जगह-जगह चिकित्सा कैंप लगाए गए हैं तो वहीं रींगस से खाटू के बीच करीब 250 भंडारी संचालित है। इन भंडारों में निशुल्क व्यवस्था होती है। लोग श्याम भक्तों की जी जान से सेवा करते हैं।
