Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: अजमेर में कॉलेज छात्रा ने की आत्महत्या, हॉस्टल के कमरे में फांसी पर लटका मिला शव

 
Rajasthan Breaking News: अजमेर में कॉलेज छात्रा ने की आत्महत्या, हॉस्टल के कमरे में फांसी पर लटका मिला शव

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर अजमेर जिले से सामने आई है। अजमेर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा ने हॉस्टल में फंदा लगाकर कर ली है। जानकारी के अनुसार छात्रा ने एक महीने पहले ही हॉस्टल में एडमिशन लिया था। जिसके बाद 15 जनवरी को वह हॉस्टल में रहने आई थी। घटना अजमेर के किशनगढ़ में शुक्रवार देर रात की बताई गई है। मृतक छात्रा के परिजनों ने बताया है कि छात्रा ने नासमझी में ऐसा कदम उठा लिया होगा। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग, सांसद किरोड़ी मीणा का 5 दिन से धरना जारी

01

मिली जानकारी के अनुसार टोंक के लांबा हरिसिंह निवासी सोनाली ने अक्टूबर में बीएससी माइक्रोबायोलॉजी में एडमिशन लिया था। वह एक महीने पहले गर्ल्स हॉस्टल के ब्लॉक 4 में रहने के लिए आई थी। शुक्रवार शाम को हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं खाना खाने बाहर निकल गई थी। इसी बीच सोनाली ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। रात 9 बजे छात्राएं जब हॉस्टल के कमरे के बाहर पहुंची तो दरवाजा बंद मिला। छात्राओं ने दरवाजा बजाकर सोनाली को आवाज लगाई, लेकिन आवाज नहीं आई तो शक हुआ। इस पर साथी स्टूडेंट्स ने पास वाले रूम की बालकनी से होते हुए सोनाली के रूम की खिड़की से देखा तो वह फंदे पर झूलती मिली। यह देख मौके पर छात्राएं घबरा गई और उन्होंने हॉस्टल के वार्डन, सिक्योरिटी गार्ड को घटना की सूचना दी।

सांसद किरोड़ी मीणा का 5 दिन से धरना जारी, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

01

अजमेर के बांदरसिंदरी थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। घरवालों ने भी कोई आरोप-प्रत्यारोप फिलहाल नहीं लगाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।