Aapka Rajasthan

Rajasthan Big News: बालोतरा में रेप के बाद मर्डर मामले में बनी सहमति, 35 लाख रूपए का आर्थिक मुआवजा और 2 परिजनों का मिलेंगी नौकरी

 
Rajasthan Big News: बालोतरा में रेप के बाद मर्डर मामले में बनी सहमति, 35 लाख रूपए का आर्थिक मुआवजा और 2 परिजनों का मिलेंगी नौकरी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि बाड़मेर जिले में बालोतरा कस्बे में दलित विवाहिता से रेप के बाद हत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है जहां घटना के बाद गहलोत सरकार एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर आ गई है। वहीं मामले में मृतका के परिजनों और समाज के लोगों का प्रशासन के साथ बीते शनिवार से चल रहा गतिरोध देर रात खत्म हो गया जहां प्रशासन से सहमति के बाद आज मेडिकल बोर्ड द्वारा महिला का पोस्टमार्टम किया गया है।  वहीं इसके बाद परिजन जोधपुर से शव लेकर रवाना हो गए है। 

अलवर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की भिड़ंत में 3 लोगों की दर्दनाक मौत

01

जोधपुर में महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजश्री बेहरा ने इस बात की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि आज पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर चले गए हैं। बता दें कि प्रशासन से वार्ता के बाद महिला के परिजनों को 35 लाख रुपए मुआवजा और दो परिजनों को सरकारी नौकरी पर सहमति बनी है। वही आज बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया रविवार को बालोतरा में पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने पहुंच रहे हैं। बीजेपी ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है जिसमें सांसद पीपी चौधरी, विधायक जोगेश्वर गर्ग और महापौर वनीता सेठ को शामिल किया गया है। 

विधानसभा चुनावों में हनुमान बेनिवाल हुए सक्रिय, पायलट को दी एक बार फिर कांग्रेस छोड़ने की सलाह

01


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पीड़िता की मौत के लिए गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से लगातार अपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और यहां हर दिन महिलाओं और बालिकाओं के साथ अत्याचार, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं।