Aapka Rajasthan

New Districts of Rajasthan: बाड़मेर का बालोतरा बना राजस्थान का नया जिला, अब विधायक मदन प्रजापत पहनेंगे चांदी के जूते

 
New Districts of Rajasthan: बाड़मेर का बालोतरा बना राजस्थान का नया जिला, अब विधायक मदन प्रजापत पहनेंगे चांदी के जूते

बाडमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 40 साल पुरानी बालोतरा को जिला बनाने की मांग पूरी कर दी है। बीते शुक्रवार को विधानसभा में बजट बहस के जवाब में सीएम ने प्रदेश में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की जिसके बाद अब राजस्थान में 50 जिले होंगे। सूबे के सीमावर्ती इलाके बाड़मेर में बालोतरा को जिला बनाया गया है। वहीं बालोतरा को जिला बनाने के लिए 40 साल से संघर्ष कर रहे पचपदरा विधायक मदन प्रजापत जिन्होंने पिछले साल पहले जूते पहनना छोड़ दिया था वह अब जूते पहनेंगे।

राजस्थान 4 साल बाद फिर करेंगा आईपीएल की मेजबानी, राजस्थान रॉयल्स के पांच मुकाबले जयपुर के एसएमएस स्टेडियम जायेंगे खेले

01


सीएम गहलोत ने विधानसभा में मदन प्रजापत का नाम लेते हुए कहा कि अब मैंने इनके जिले की घोषणा कर दी है, क्योंकि मुझे इन्हें चप्पल पहनानी है। जानकारी के मुताबिक बालोतरा के जिला बनने के बाद अब मदन प्रजापत के संघर्ष को सलाम करते हुए बालोतरा की जनता की ओर से उन्हें चांदी के जूते भेंट किए जाएंगे और वह सीएम अशोक गहलोत की उपस्थिति में आज जूते पहनेंगे। मालूम हो कि पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने 2022 के बजट सत्र के दौरान बालोतरा को जिला बनाने की मांग उठाई थी जिसके बाद घोषणा नहीं होने पर विधानसभा के गेट के बाहर ही जूते खोल दिए और नंगे पांव चलने लगे। विधायक ने संकल्प लिया कि जब तक बालोतरा जिला नहीं बनेगा तब तक वह नंगे पांव चलेंगे। इस दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी मदन प्रजापत नंगे पांव ही चले थे।

कैला देवी के 17 दर्शनार्थी चंबल नदी बहे, 3 की मौत 4 लापता

01

बता दें कि बाड़मेर का बालोतरा इलाका औद्योगिक नगरी के नाम से फेमस है जहां कपड़े की कई इकाइयां होने केसाथ ही पोपलीन नाईटी का बड़ा कारोबार यहां से चलता है। वहीं पचपदरा रिफाइनरी जो पहले बाड़मेर में आती थी वह अब बालोतरा जिला बनने से उसमें शामिल हो गई है। बालोतरा की कुल आबादी 25 लाख के आसपास है। बालोतरा को जिला बनाए जाने के बाद अब विधायक मदन प्रजापत 750 ग्राम चांदी के बने जूते पहनेंगे जिन्हें बालोतरा के ज्वेलर्स राजू भाई सोनी ने बनाए हैं। बताया जा रहा है कि यह जूते विधायक को पूरे बालोतरा वासियों की तरफ से भेंट किए जाएंगे जहां विधायक शनिवार को सीएम अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हुए उनके सामने जूते पहनेंगे।