Aapka Rajasthan

Rajasthan Shocking News: कैला देवी के 17 दर्शनार्थी चंबल नदी बहे, 3 की मौत 4 लापता

 
Rajasthan Shocking News: कैला देवी के 17 दर्शनार्थी चंबल नदी बहे, 3 की मौत 4 लापता

जयपुर न्यूज डेस्क। करौली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। करौली जिले में स्थित कैला देवी माता का मेला शुरू होने से पहले बड़ी घटना घटित हुई है। माता के दर्शन करने एमपी से आ रहे पदयात्रियों का एक समूह चंबल नदी में बहने की जानकारी सामने आई है।  हादसे में 17 लोगों के बहने की बात कही जा रही है। नदी से तीन शव बरामद किए जा चुके हैं। घटना राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित मुरैना जिले से सामने आई है। जिले में चम्बल नदी पार करते समय 17 श्रद्धालु पानी में बह गए हैं, इनमें से आठ लोग तैरकर राजस्थान की तरफ बाहर निकल आये जबकि सात लोग पानी में डूब गए। घटना के बाद गोताखोरों ने तीन लोगों के शव पानी से बाहर निकाल लिए हैं। वहीं, अभी तक चार लोग लापता हैं। घटना टेंटरा थाना क्षेत्र स्थित रायडी-राधेन घाट की है। चम्बल में डूबने वाले श्रद्धालु शिवपुरी जिले के बताए गए हैं।

सीएम गहलोत के नए जिले बनाने के फैसले पर तिजारा विधायक ने दिया इस्तीफा, सरकार पर लगाया यह आरोप

01


बताया जा रहा है कि कुशवाह समाज के लोग शिवपुरी से पैदल-पैदल कैला माता  के दर्शन करने राजस्थान के करौली जा रहे थे। जो कि चंबल नदी पार करते समय बह गए, हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, जानकारी लगते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की टीम बुलाकर रेस्क्यू शुरू किया है। 

राजस्थान 4 साल बाद फिर करेंगा आईपीएल की मेजबानी, राजस्थान रॉयल्स के पांच मुकाबले जयपुर के एसएमएस स्टेडियम जायेंगे खेले

01

करौली जिले से मंत्री रमेश मीणा को भी इसकी सूचना मिली तो उन्होनें ने भी कलक्टर अंकित कुमार सिंह से बातचीत की। अंकित कुमार सिंह और एसपी नारायण टोगस मौके के लिए रवाना हो गए। पता चला कि उनके आठ से दस साथी और हैं और इनमें से ही एक ने पुलिस को सूचना दी थी। प्रारंभिक जानकारी मिल रही है कि 19 लोगों का दल था जो एमपी से रवाना हुआ था। रोधई घाट के नजदीक नहाने के दौरान आज उनका एक साथी गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए दौरान अन्य लोग भी उसके पीछे चले गए। करीब आठ लोग पानी में डूब गए । अब उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। गोताखोरों की मदद ली जा रही है।