Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बाड़मेर जिले की पहली महिला सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर बनी प्रिया चौधरी, विषम परिस्थितियों में पाया यह मुकाम

 
Rajasthan Breaking News: बाड़मेर जिले की पहली महिला सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर बनी प्रिया चौधरी, विषम परिस्थितियों पाया यह मुकाम

बाड़मेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर की एक बेटी ने आज प्रदेश का नाम रोशन करने के साथ जिले में पहली महिला सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर बनने को गौरव प्राप्त किया है। यह मुकाम पाने वाली बाड़मेर जिले की प्रिया चौधरी ने इसे विषम परिस्थितियों में हासिल किया है। राजस्थान के सरहदी रेतीले बाड़मेर को कभी बेटियों का कब्रगाह कहा जाता था। अब यहां की बेटियां भी नाम रोशन कर रही है। ओबीसी समुदाय से आने वाली प्रिया चौधरी एसएससी की परीक्षा पास कर सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर बनी हैं। 

बीकानेर में सरपंच प्रतिनिधि को रिश्वत लेते एसीबी ने किया ट्रैप, किस्त जारी करने की एवज में मांगी रिश्वत

01

बाड़मेर जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर स्थित बायतु की रहने वाली प्रिया के एक भाई और दो बहनें हैं। प्रिया के दादा दो बार बायतु के प्रधान भी रह चुके हैं। प्रिया की प्रारंभिक पढ़ाई बाड़मेर में हुई फिर जोधपुर के केंद्रीय विद्यालय में 12वीं करने के बाद जोधपुर मे एमबीएम से ग्रेजुएशन किया। इसके लिए प्रिया ने 2019 मे परीक्षा दी इस बार के एग्जाम में प्रिया ने ऑल इंडिया में 1604 रैंक हासिल की है। प्रिया ने इस परीक्षा में गणित में 200 में से 200 अंक हासिल किए हैं। जिले की पहली एक्साइज इंस्पेक्टर बनने पर प्रिया के घर में खुशी का माहौल है। प्रिया के माता पिता प्रिया की इस सफलता से बेहद खुश हैं। प्रिया के पिता का कहना है कि प्रिया ने अभी उड़ान भरी है, अभी आसमां बाकी है।

विश्व धरोहर दिवस के मौके पर पुरातत्व विभाग ने आज जयपुर के स्मारकों में पर्यटकों का प्रवेश किया निशुल्क

02

आपको बता दें कि प्रिया चौधरी ने ना केवल इतिहास रचा है बल्कि उस बाड़मेर का नाम रोशन किया है जिसे कभी घर में बेटी का जन्म भी नागवार था। बाडमेर जिले में लोग बेटी होने पर उसकी जलसमाधी बना देते है। इस लिए बाड़मेर जिले को बेटियों का काब्रगाह भी कहा जाता है। ऐसी विषम परिस्थितियों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे रेतीले बाड़मेर के बायतु की बेटी ने इतिहास रचते हुए पहली सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर बनने का गौरव हासिल किया है। बाड़मेर के बायतु की प्रिया चौधरी के पिता हरजीराम चौधरी किराना व्यवसायी हैं।