Aapka Rajasthan

World heritage day: विश्व धरोहर दिवस के मौके पर पुरातत्व विभाग ने आज जयपुर के स्मारकों में पर्यटकों का प्रवेश किया निशुल्क

 
World heritage day: विश्व धरोहर दिवस के मौके पर पुरातत्व विभाग ने आज जयपुर के स्मारकों में पर्यटकों का प्रवेश किया निशुल्क

जयपुर न्यूज डेस्क। विश्व धरोहर दिवस के मौके पर आज विश्वभर में हमारी सांस्कृति पहचान बने हवामहल में रंगीलो राजस्थान साकार होता नजर आया है। आज सुबह महल के खुलते ही पर्यटकों का पहुंचना शुरू हो गया है। विश्व धरोहर दिवस के चलते पुरातत्व विभाग ने आज स्मारकों में पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रखा है ऐसे में आज आमेर, नाहरगढ़, हवा महल, जंतर मंतर और अल्बर्ट हॉल में सैलानियों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है।

आज से रीट लेवल 2 के आवेदन करने की प्रक्रिया हुई शुरू, 23 और 2 जुलाई 2022 को परीक्षा प्रस्तावित

01

जयपुर हवामहल की अधीक्षक सरोजिनी चंचलानी और उनकी टीम ने विश्व धरोहर दिवस के मौके पर आज पर्यटकों का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया है। पावणों का मुंह मीठा करवाया गया और राजस्थान के गौरवाशाली इतिहास की जानकारी दी गई है। वहीं आमेर में हाथी स्टेंड से लेकर जलैब चौक और सूरजपोल से मानसिंह महल और शीशमहल तक आमेर आज पर्यटकों से आबाद नजर आया है। आज प्रदेश भर के पर्यटकों के साथ राजधानी जयपुर के लोग भी ऐतिहासिक स्थलों पर नजर आए है। जयपुर वासियों ने आज विश्व विरासत के मौके पर अपने प्रदेश के इन ऐतिहासिक स्थलों का निहारा है।

रीट पेपर लीक मामले की ईडी करेंगी जांच, सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बताया 400 करोड़ का बड़ा घोटाला

02

राजधानी जयपुर में आज कई ऐतिहासिक स्थलों कालबेलिया करती लोक नर्तकियों के साथ विदेशी सैलानी काफी देर तक थिरकते नजर आए है। आमेर आने वाले पर्यटकों ने बताया कि विश्व धरोहर दिवस के मौके पर आमेर आना उनके लिए बोनस रहा है। आमेर की आभा को बिना टिकट लिए देखा और स्वागत सत्कार ने उनका मन मोह लिया है। आज इस मौके पर युवा सैलानी अधिक दिखाई दिए है। राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ सहित अन्य ऐतिहासिक स्थलों पर विभाग की तरफ से मौजूद गार्ड ने उनकी जानकारी भी पर्यटको को दी है।