Rajasthan Breaking News: जैसलमेर एसीबी की बाड़मेर में बड़ी कार्रवाई, जिला शिक्षा अधिकारी को 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप
बाड़मेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर बाड़मेर जिले से सामने आई है। बाड़मेर में जैसलमेर एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जैसलमेर एसीबी की टीम ने बाडमेर में जिला शिक्षा अधिकारी को 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है। राजस्थान के बाड़मेर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक केसरदान को एसीबी की टीम पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
एसीबी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि परिवादी एक शिक्षक ने जैसलमेर एसीबी में उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की थी कि उसका निलंबन काल चल रहा है। ऐसे में विभागीय जांच में मदद करने की एवज में प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी केसर दान ने उससे दो लाख रुपए की रिश्वत राशि की मांग की है। जिस पर एसीबी जैसलमेर की टीम ने पूरे मामले का सत्यापन करवाया और आज चौहटन उपखंड मुख्यालय स्थित एक स्टेशनरी की दुकान पर प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी को पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप किया और मध्यस्था करवाने वाले जीवनदान और आशुसिंह को भी गिरफ्तार किया है।
एसीबी की टीम इस पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है और केसरदान के कई अन्य दस्तावेज और घर की भी तलाशी ले रही हैं। बता दे कि प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी केसरदान को गत 15 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया था और ये आगामी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। फिलहाल एसीबी की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है और इस प्रकार के घूसखोर प्रवृत्ति के लोगों में एसीबी की इस कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया है। एसीबी के डीजीपी बीएल सोनी के निर्देशन में जैसलमेर एसीबी के डीएसपी अन्नराज और उनकी पूरी टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।