Rajasthan Breaking News: बाडमेर जिले में सरंपच के बेटे ने किया नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म, 8 महीने की गर्भवती होने के बाद हुआ मामले का खुलासा
बाड़मेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर बाड़मेर जिले से सामने आई है। राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के एक गांव में हैवानियत की हदें पार करने का मामला सामने आया है। जहां एक सरपंच पुत्र ने गांव की सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद किसी को यह बात नहीं बताने की धमकी भी दी है। इस मामले का खुलासा लड़की के 8 महीने की गर्भवती होने के बाद हुआ है।
पीड़िता के भाई ने पुलिस थाना सिणधरी में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की आज से करीब 8 माह पूर्व मेरी बहन सरकारी स्कूल में पढ़ने जाती थी। छुट्टी के बाद जब वह घर लौट रही थी तो गांव के सरपंच के पुत्र ने स्कॉर्पियो गाड़ी में डाल कर उसे सुनसान स्थान पर ले गया और उसके साथ वहां पर दुष्कर्म किया तथा उसे धमकी भी दी कि यह बात अगर किसी को बता दी तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार देंगे।
बूंदी जिले में बेखौफ बदमाशों ने वृद्ध महिला के काटे पैर, चांदी के कड़े लेकर बदमाश हुए फरार
इसी बात से डर कर पीड़िता ने किसी को बात नहीं बताई लेकिन अब पीड़िता पढ़ाई करने के लिए जोधपुर गई तो कुछ दिन पहले उसके पेट में दर्द हुआ। जब अस्पताल में जांच करवाने गई तो डॉक्टरों ने उसे 8 माह की गर्भवती बताया। इस पर पीड़िता ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई और पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी सरपंच पुत्र की तलाश शुरू की है।