Rajasthan Breaking News: बाड़मेर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत, कांगेस की महंगाई के खिलाफ रैली में होंगे शामिल
बाड़मेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि सीएम अशोक गहलोत इस समय बाड़मेर दौरे पर पहुंच चुके है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बाड़मेर के फागलिया गांव पहुंचे है। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक लवाजमा और पार्टी कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से जुटे हुए है तो इधर आम लोग व कर्मचारी संगठन भी मुख्यमंत्री के स्वागत को आतुर है। तय कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री चौहटन के विधायक पदमाराम मेघवाल के पुत्र के विवाह उपरांत आयोजित समारोह में शरीक होने चौहटन के फागलिया गांव पहुंचेें है। यहां पर वे भोज में शरीक होने के साथ ही आशीष देंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री यहां मौजूद प्रतिनिधियों से मुलाकात भी करेंगे।
प्रदेश में अप्रैल माह की शुरूआत में तापमान 40 डिग्री पार, पश्चिमी जिलों में लू का अलर्ट जारी
आज सीएम अशोक गहलोत बाड़मेर में रात्रि विश्राम करेंगे और कल सुबह सर्किट हाउस में जनसुवाई करेंगे। मुख्यमंत्री बाड़मेर में आज एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जो आदर्श स्टेडियम में होगी। इसमें महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार को घेरेंगे। मुख्यमंत्री के साथ ही यहां वनमंत्री हेमाराम चौधरी सहित जिले के कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री की सभा को लेकर यहां पूरी तैयारियां की गई है और कार्यकर्ताओं की अधिकाधिक उपस्थिति के लिए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फतेेहखां सहित अन्य कार्यकर्ता जुटे हुए है। मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर प्रशासन पूर्णतया अलर्ट है। जिला कलक्टर लोक बंधु और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के नेतृत्व में व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है।
दौसा में आईएमए ने किया देशव्यापी आंदोलन स्थगित, डॉक्टरों की मांगों पर सहमति बनने के बाद लिया फैसला
सभा स्थल पर ही कर्मचारियों की ओर से मुख्ममंत्री का स्वागत किया जाएगा। पुरानी पेंशन बहाल करने के निर्णय को लेकर उत्साहित कर्मचारियों की ओर से यह स्वागत कार्यक्रम रखा गया है। इसके अलावा सीएम गहलोत जिला कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग लेंगे। मुख्यमंत्री दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली और जल्द ही सीएम अशोक गहलोत इस जनसभा को संबोधित करने वाले है।