Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में अप्रैल माह की शुरूआत में तापमान 40 डिग्री पार, पश्चिमी जिलों में लू का अलर्ट जारी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपकोबता दें कि मार्च के बाद प्रदेश में अप्रैल की शुरुआत भी भीषण गर्मी से हुई है। पहले दिन ही तापमान ने बता दिया है कि आने वाले दिनों में भीषण गर्मी कैसे लोगों को हाल बेहाल करने वाली है। बीती दिन और रात प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई। राज्य में अप्रैल माह की शुरूआत कई जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। जयपुर में भी अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।
दौसा में आईएमए ने किया देशव्यापी आंदोलन स्थगित, डॉक्टरों की मांगों पर सहमति बनने के बाद लिया फैसला
राजस्थान में दिन में सूरज जमकर आग उगल रहा है। वहीं अब रात में भी गर्मी में कोई राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों ने आम जनजीवन को अस्त- व्यस्त कर रखा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक तापमान में खासा बदलाव नहीं होने वाला है। गर्मी यूं ही लोगों को सताती रहेगी। रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें, तो आने वाले दिनों में तापमान में बढोतरी के साथ गर्मी लोगों की परेशानी पहले से ज्यादा बढ़ाती नजर आएगी।
दौसा में आईएमए ने किया देशव्यापी आंदोलन स्थगित, डॉक्टरों की मांगों पर सहमति बनने के बाद लिया फैसला
मौसम विभाग ने पश्चिमी जिलों में लू का अलर्ट जारी किया। अप्रैल के पहले दिन भी प्रदेश में तापमान पर कोई असर नहीं दिखा। 1 अप्रैल की शाम को दर्ज किए गए तापमान के अनुसार फलौदी और बाड़मेर सबसे ज्यादा गर्म है। दोनों ही स्थानों पर तापमान 42.6 डिग्री तापमान रहा। इसके अलावा अलवर में 40.0, पिलानी में 39.9, वनस्थली में 39.8, भीलवाड़ा में 39.6, कोटा में 40.5, उदयपुर 39.0, जैसलमेर 41.0,बीकानेर 40.6, चूरू 39.5, जोधपुर 40.3,श्रीगंगानगर 39.7, धौलपुर 39.7, जालोर 42.6 सिरोही 41.2 और बांसवाड़ा में 42.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है। इन जिलों में मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है।