Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बाड़मेर में बोलेरो कैंपर और स्कॉर्पियों में भीषण टक्कर, 2 लोगों की दर्दनाक मौत और 20 से अधिक गंभीर घायल

 
Rajasthan Breaking News: बाड़मेर में बोलेरो कैंपर और स्कॉर्पियों में भीषण टक्कर, 2 लोगों की दर्दनाक मौत और 20 से अधिक गंभीर घायल

बाड़मेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि बाड़मेर जिले के शिव थाना इलाके के आगोरिया गांव के पास आज एक बोलेरो कैंपर और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर हो गई है। इस हादसे में एक बुजुर्ग और बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही करीब 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी, मौसम विभाग ने इस सप्ताह तक जताई बारिश की संभावना

01

बाडमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि जालोर से जैसलमेर दरगाह जियारत के लिए बोलेरो कैंपर में सवार होकर एक परिवार के लोग जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही स्कॉर्पियो और बोलेरो कैंपर की भिड़ंत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने करीब 20 से अधिक लोगों को मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया और गंभीर घायलों का जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया है।

12वीं कला वर्ग और वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम घोषित, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

इस हादसे में करीब 10 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर बाड़मेर कलेक्टर, एसपी सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल पहुंचे है। बताया जा रहा है कि घायलों में ज्यादातर मासूम बच्चे और महिलाएं हैं। घटना की सूचना के बाद समाज के लोग अस्पताल पहुंचे और घायलों की जानकारी ली है। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।