Aapka Rajasthan

Barmer धौलपुर में एईएन एवं जेईएन पर हुए जानलेवा हमले को लेकर सीएम को सौंपा ज्ञापन

 
Barmer धौलपुर में एईएन एवं जेईएन पर हुए जानलेवा हमले को लेकर सीएम को सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर मामले में नामजद आरोपित गिरिराज सिंह मलिंगा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजस्थान विद्युत कर्मचारी, अभियंता एवं अधिकारी संघर्ष समिति के तत्वावधान में राज्यव्यापी आह्वान पर सोमवार को धौलपुर में सहायक अभियंता एवं कनिया अभियंता पर जानलेवा हमला. काम का बहिष्कार किया गया। मुख्यमंत्री के नाम एसई को सौंपा ज्ञापन विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हिंसक आंदोलन की चेतावनी दी गई। संघर्ष समिति के सवाई सिंह, जेठाराम शर्मा और रमेश पंवार ने कहा कि विधायक मलिंगा और उनके समर्थकों ने कार्यालय परिसर में घुसकर उन पर जानलेवा हमला किया. दोनों इंजीनियर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

Barmer कपूरड़ी माइंस से 11 साल में 480 लाख व जालीपा में 5 साल में 60 लाख मीट्रिक टन कोयले का अवैध खनन, अब दोनों माइंस बंद

ऐसे गंभीर मामले में विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी सरकार आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सुरक्षा मुहैया करा रही है. इससे पूरे प्रदेश के कर्मचारी व अधिकारी आक्रोशित हैं। गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन कार्य का बहिष्कार कर उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान एक्सईएन हनुमान राम चौधरी, एईएन संदीप ताते, सवाई सिंह, भगवान राम, धीरज खत्री, इंटक से जेठाराम शर्मा, राजस्थान से जितेंद्र राठी, अमित कुमार, नवीन मीणा, शेराराम चौधरी, रमेश पंवार, अंकुर वर्मा, सूरज कुमार, चुन्नीलाल विद्युत तकनीकी। कर्मचारी संघ, लिखमाराम, हरिराम, सुमेर सिंह मीणा, पदम सिंह, अशोक प्रजापत, हेमंत कुमार, विजय कुमार सहित अन्य कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।
Barmer जिले में पारा 44 डिग्री के पार, अब हीट वेव का अलर्ट