Aapka Rajasthan

Barmer बोरावास की पहली महिला शिक्षिका को किया सम्मानित

 
Barmer बोरावास की पहली महिला शिक्षिका को किया सम्मानित

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर अंबेडकर सेवा समिति बालोतरा एवं पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के संयुक्त तत्त्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन निकटवर्ती गांव बोराबास के वार्ड संख्या 9 में आयोजित किया गया। अध्यक्ष सालगराम परिहार ने कहा कि बालिकाएं पढ़ लिख कर ग्रामीण क्षेत्र का नाम रोशन करें। बालिकाओं के पढ़ने से दो परिवारों के जीवन स्तर में सुधार होता है। इस दौरान कार्यक्रम में अंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष छगन जोग सन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, उन्हें तराशने की आवश्यकता है। शिक्षित वर्ग प्रतिभाओं को आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो सके। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत तिलवाड़ा के सरपंच श्रीमती कमला देवी ने कहा कि आर्थिक कठिनाइयां होने के बावजूद जो बालिकाएं अपनी प्रतिभा को उजागर करें परिश्रम के साथ आगे बढ़ती है तब उनका भविष्य उज्जवल होता है।

Barmer विश्नोई होंगे जिला परिषद सीईओ रतनू को बाड़मेर एडीएम लगाया

कार्यक्रम में बोराबास की पहली शिक्षिका के पद पर चयन होने पर माया पुत्री शंकर लाल का अंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष छगन ने साफा पहनाकर एवं सरपंच कमला ने पंचशील दुपट्टा पहनाकर तथा पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार एवं रक्त कोष मित्र मंडल के संरक्षक राजूराम गोल ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर नव चयनित अध्यापिका का सम्मान किया। इस अवसर पर प्रतिभाशाली बालिका सुआ एवं लक्ष्मी के कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम में ए क्लास कांट्रेक्टर रुपाराम बागराना, सोनाराम, मगाराम, भैराराम, बाबूलाल, कमलेश, निरमा सहित गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में लालाराम ने आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Barmer कर्ज चुकाने के बदले मां ने 13 साल की बच्ची की 35 साल के युवक से करवा दी शादी