Aapka Rajasthan

Barmer विश्नोई होंगे जिला परिषद सीईओ रतनू को बाड़मेर एडीएम लगाया

 
Barmer विश्नोई होंगे जिला परिषद सीईओ रतनू को बाड़मेर एडीएम लगाया

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर कार्मिक विभाग जयपुर ने सोमवार देर रात को प्रदेश के 239 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। बाड़मेर जिला परिषद सीईओ व एडीएम सहित जिले के पांच आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। बाड़मेर के एडीएम ओपी विश्नोई को जिला परिषद सीईओ के पद लगाया है। संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने सोमवार रात को 239 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। बाड़मेर जिले के एडीएम पद पर ओमप्रकाश विश्नोई की जगह श्रीगंगानगर एसडीएम उम्मेदसिंह रतनू को लगाया है। वहीं, ओमप्रकाश विश्नोई को जिला नहीं बदलते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के पद पर लगाया गया है। बाड़मेर एसडीएम रोहित कुमार का ट्रांसफर कर समंदरसिंह भाटी को लगाया गया है। राजस्व अपील अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया व सेड़वा में एसडीएम रामजी भाई कलबी को लगाया गया है। रामसर एसडीएम मीनू वर्मा का ट्रांसफर देचू किया गया है। बाड़मेर जिला परिषद सीईओ मोहनदान रतनू का उप शासन सचिव राजस्व विभाग पद पर तबादला किया गया है। जानकारी के अनुसार आरएएस की दूसरी तबादला सूची भी अब जल्दी ही जारी होने की संभावना है।

Barmer कर्ज चुकाने के बदले मां ने 13 साल की बच्ची की 35 साल के युवक से करवा दी शादी