Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सरिस्का के जंगलों में फिर भड़की आग, गर्मी के मौसम भीषण आग वन्य जीवों के जीवन पर संकट

 
आग

अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि अलवर के सरिस्का वन क्षेत्र में दोबारा आग लगने की सूचना मिल रहीं है। ऐसे में इस भीषण गर्मी के मौसम में एक बार फिर वन्यों जीवों के प्राणों पर संकट दिखाई दिया है। सरिस्का बाघ अभयारण्य के वन क्षेत्र के एक और हिस्से में कल देर शाम आग लग गई। इस बार सरिस्का जंगल के टहला क्षेत्र में आग लगी है। आग लगने की सूचना के बाद से ही लगातार हेलिकॉप्टर और उमरी क्षेत्र में दमकलों से आग बुझाने के प्रयास किया जा रहा है। लेकिन कल के मुकाबले आज आज हालात नियंत्रण में है, इस वक्त भी आग बुझाने के प्रयास किए जा रहें है।

सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा— राजस्थान में बीजेपी के लोग लगा रहें सामप्रदायिकता की आग


आपको बता दें कि गर्मी की आग का वन और वन्य जीवों पर भीषण कहर दिखाई दे रहा है। इसी के चलते सभी पीसीसीएफ हॉफ व एनटीसीए को अलर्ट किया गया है। इस समय सरिस्का सहित देश के 52 टाइगर रिजर्व में से 9 में 56 स्थानों पर आग लगने की जानकारी सामने आई है। सबसे ज्यादा मेलघाट में 27 स्थानों पर आग की सूचना है। पलामू 13, सरिस्का 4, बांधवगढ़, सतपुड़ा, अचानकमार में 3-3 जगह, इंद्रावती, पन्ना, दांदेली-अंशी में एक-एक स्थान पर आग लगी है। इन सभी टागइर रिजर्व में लाखों की संख्या में वन्यजीव हैं। गर्मी बढ़ने के साथ अन्य रिजर्व में भी आग की घटना हो सकती है। ऐसे में वन विभाग की टीमों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश में बच्चों को बीमारियों से बचाने का मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण आज से शुरू


सरिस्का के जंगल में अभी पांच दिन पहले भी भीषण आग लगी थी। इसके चलते प्रशासन को सेना के दो हेलीकॉप्टर मंगाने पड़े थे। इस आग पर 48 घंटे में दो हेलीकॉप्टरों से प्रशासन ने आग पर काबू पाया गया था। साथ ही ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में प्रशासन का पूरा सहयोग किया था। इस वक्त आग को बुझाने में एफडी आरएन मीणा, डीएफओ सुदर्शन शर्मा मौके पर मौजूद है। वहीं वनकर्मी, नेचर गाइड, एनजीओ कर्मी, आपदा प्रबंधन टीम कर रेस्क्यू कर रही है। इस बार भी आग दो से तीन वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है। हालांकि आज शाम तक आग पर काबू पाए जाने की उम्मीद की जा रही है।

 sdgd