Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश में बच्चों को बीमारियों से बचाने का मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण आज से शुरू

 
Rajasthan Breaking News: प्रदेश में बच्चों को बीमारियों से बचाने का मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण आज से शुरू

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 4 अप्रैल से 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान का तृतीय चरण शुरू किया गया। इसे लेकर चिकित्सा विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आज से राजस्थान के सभी जिलों में सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान का तृतीय चरण शुरू कर दिया गया है। राजस्थान में बच्चों को मौसमी और वायरल बीमारियों से बचाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने इस योजना की शुरूआत की है।

प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू, अप्रैल माह की शुरूआत में टूटने लगे गर्मी के रिकॉर्ड

01

सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान का प्रथम चरण 7 फरवरी से प्रारम्भ हुआ था। 7 मार्च से अभियान का द्वितीय चरण व 4 अप्रैल से तृतीय चरण प्रारंभ किया जा रहा है। इस अभियान में उन्हीं बच्चों को शामिल किया गया हैं, जो नियमित टीकाकरण से किसी भी कारणवश वंचित रह गए हैं, ऐसे बच्चों का हैड काउंट सर्वे करवाकर उनकी सूची तैयार की गई है। अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को भी टीकाकृत किया जाएगा। अभियान की मॉनिटरिंग को लेकर जिला स्तर से दल बनाए गए हैं जो सघन मॉनिटरिंग कर कर रहे हैं। आज से इस अभियान के तीसरे चरण की शुरूआत की जा चुकी है और जल्द ही सभी बच्चों का टीकारण पूरा कर लियया जायेंगा।

चित्तौड़गढ़ में 3 साल के बेटे और उसकी मां का किया अपहरण, पुलिस दोनों की तलाश में जुटी

02

प्रदेश में दो वर्ष तक के बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से आज से मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू किया है। इसके अलावा राज्य में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन भी लगाई जा रहीं है। लेकिन मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान 0 से 2 वर्ष तक बच्चों को पूर्णरूप से स्वस्थ रखने की योजना है और इस अभियान को लेकर पूरी कार्ययोजना तैयारी की जा चुकी है।