Rajasthan Breaking News: अलवर में शिक्षक पति पर पत्नी का अत्याचार, पति ने मदद के लिए कोर्ट में लगाई गुहार
अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में अलवर जिले से सामने आ रहीं है। आपको सुनने थोड़ा अजीब लगे लेकिन यह बात बिल्कुल सहीं है कि अलवर में एक पति अपनी पत्नी की प्रताड़ना को झेल रहा है। आज परेशान होकर पति ने कोर्ट से मदद की गुहार लगाई है। अलवर के भिवाड़ी में इस घरेलू प्रताडना का शिकार एक सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल है। प्रिंसिपल ने सोनीपत निवासी महिला से प्रेम विवाह किया था और आज उनके घर में हर दिन युद्ध का सा माहौल दिखाई दिया है। पीड़ित प्रिंसिपल ने भिवाड़ी न्यायालय से अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

आपको बता दें कि एक सरकारी स्कूल में कार्यरत प्रधानाचार्य को उसकी पत्नी के द्वारा पिछले लगभग 1 वर्ष से भी अधिक समय से घर में मारपीट करते हुए घरेलू हिंसा का शिकार बताया है। घटना के अनेको सीसीटीवी फुटेज भी सामने आये है। जिसमे महिला द्वारा अपने पति को पीटे जाने की सारी हदें पारकर जाने के रिकॉर्ड दर्ज है। लेकिन इसके बाद पीड़ित प्रिंसिपल ने न्यायालय की शरण ली है। अजीत सिंह का आरोप है कि उसकी पत्नी सुमन के इस पूरे घटनाक्रम में उसको अमेरिका में बैठा हुआ उसका भाई ऑपरेट करता है। जिसके बाद वह जैसा भी कहता है सुमन उसी तरह का बर्ताव उनके साथ करती है। अजीत सिंह ने बताया कि उन्हें लगता है कि उनकी प्रॉपर्टी व पैसे पर सुमन की नजर है। घटनाक्रम इस हद तक पहुंचने के बाद भी अजीत सिंह उन्हें खर्चा दे रहा है और अपने बच्चे व घर को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
जयपुर में गैंगवार का मामला आया सामने, आदतन बदमाश का अपहरण कर शव खाली प्लॉट में फेंका

भिवाड़ी की एक नामी निजी कॉलोनी में रह रहे हरियाणा के खरखड़ा स्थित सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल अजीत यादव ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। अजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने करीब 7 वर्ष पूर्व सोनीपत निवासी सुमन से प्रेम विवाह किया था लेकिन कुछ समय बाद उनके तेवर बदलते चले गए और इन दिनों यह स्थिति है कि आए दिन सुमन अजीत सिंह को मनमर्जी तरीके से टॉर्चर करती है और कभी क्रिकेट खेलने के बल्ले से तो कभी खाना बनाने के तवे से या घर में कोई भी हथियार या सामान उस समय हाथ आ जाए उसी से मारपीट शुरू कर देती है।

न्यायालय की तरफ से प्रिंसिपल सुरक्षा दिए जाने के आदेश हो चुके हैं व पुलिस न्यायालय द्वारा पेश की गई 202 की रिपोर्ट की जांच कर रही है। इस संबंध में हमने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि न्यायालय द्वारा उनको एक 202 की जांच के आदेश मिले हैं आरोपी महिला को बयानात के लिए बुलाया गया है जोकि अभी तक पेश नही हुई है लेकिन अभी रिपोर्ट पेश किए जाने में समय बाकी है जैसे ही बयान के लिए महिला पहुंचेगी या उनके बयान लिए जाएंगे उसके बाद रिपोर्ट पेश की जाएगी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रहीं है।
