Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: अलवर के तिजारा में EO की गाड़ी में मिले 7.50 लाख रूपए, ACB ने रूपए जब्त कर की मामले की जांच शुरू

 
Rajasthan Breaking News: अलवर के तिजारा में EO की गाड़ी में मिले 7.50 लाख रूपए, ACB ने रूपए जब्त कर की मामले की जांच शुरू

अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि एसीबी अलवर की टीम ने कल देर शाम को तिजारा में आकस्मिक जांच की बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नगर पालिका तिजारा के कनिष्ठ लिपिक की गाड़ी से 7.50 लाख रुपए बरामद किए है। एसीबी की पूछताछ में लिपिक बोला कि वह प्लॉट की राशि देने जा रहा था। एसीबी ने उक्त राशि को जब्त करते हुए जांच शुरू कर दी है। एसीबी ने कलर्क को हिरासत में ले लिया है, जहां पर इस वक्त एसीबी पूछताछ कर रही है।

ग्रेटर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर का जमानती आदेश खारिज, अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने आदेश पर लगाई रोक

01

एसीबी अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजयसिंह ने बताया कि एसीबी को मुखबिर से सूचना मिली कि नगर पालिका तिजारा के ईओ रिश्वत की भारी रकम लेकर गाड़ी से जा रहे हैं। जिनकी तलाशी ली जाए। इस सूचना पर उनके निर्देशन में डीएसपी रविंद्र सिंह टीम के साथ तिजारा पहुंचे और मुखबिर की ओर से जिस गाड़ी के नम्बर बताए गए उसे एसीबी की टीम ने तिजारा के अहिंसा सर्किल पर रुकवाया। गाड़ी में नगर पालिका तिजारा के कनिष्ठ लिपिक सोमदत्त शर्मा निवासी किशनगढ़बास और दो प्राइवेट व्यक्ति सुरेन्द्र और वसीम खान बैठे हुए थे। एसीबी की टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 7.50 लाख रुपए बरामद हुए। एसीबी की पूछताछ करने पर कनिष्ठ लिपिक सोमदत्त शर्मा ने बताया कि यह रकम उनकी है। वह प्लॉट के रुपए देने जा रहा था। 

सीएम गहलोत ने की जल जीवन मिशन योजना की अवधि बढ़ाने की मांग की, पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

02

एसीबी ने कनिष्ठ लिपिक का जबाव संदिग्ध मानते हुए 7.50 रुपए की राशि को जब्त कर लिया। काफी देर पूछताछ के बाद एसीबी ने कनिष्ठ लिपिक सोमदत्त शर्मा और उनके साथ गाड़ी में सवार प्राइवेट व्यक्ति सुरेन्द्र और वसीम खान को छोड़ दिया गया। एसीबी ने इस पूरे मामले की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई। जांच के दौरान यदि कनिष्ठ लिपिक का बात सही पाई जाती है तो उन्हें उक्त राशि को लौटा दिया जाएगा तथा मामला संदिग्ध पाए जाने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल एसीबी की टीम इस मामले की जांच कर रहीं है।