Rajasthan Breaking News: स्वास्थ्य कारणों के चलते राहुल गांधी का अलवर दौरा रद्द, प्रियंका गांधी एक बार फिर हुई कोरोना संक्रमित
अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राहुल गांधी का अलवर का दौरा रद्द हो चुका है। प्रियंका गांधी के कोरोना संक्रमित होने के पुष्टि होने के बाद राहुल गांधी ने अलवर के तिजारा का दौरा अचानक रद्द कर दिया है। बता दे कि अलवर में तिजारा के जैन मंदिर की धर्मशाला में कांग्रेस का शिविर चल रहा है। इस शिविर का आज समापन होना है। इसके समापन कार्यक्रम में राहुल गांधी को आना था। दिल्ली से सड़क मार्ग से तिजारा पहुंचने का कार्यक्रम था। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित तमाम नेता व कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी तिजारा पहुंच गए व मंगलवार शाम से राहुल गांधी के दौरे की तैयारी में जुटे हुए थे।
आज सीएम गहलोत ने बुलाई आपात बैठक, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
राहुल गांधी का अलवर दौरा स्वास्थ्य कारणों के चलते रद्द, कांग्रेस संगठन के शिविर में भाग लेने का था कार्यक्रम ...@RahulGandhi @INCRajasthan @INCIndia #Alwar #Rajasthan @SaharaSamayNHR @UpendrraRai @raovsingh pic.twitter.com/AfbPneSOgR
— Sahara Samay NHR (@SaharaSamayNHR) August 10, 2022
अलवर में तिजारा के जैन मंदिर की धर्मशाला में कांग्रेस का शिविर चल रहा है। इस शिविर का आज समापन होना है। इसके समापन कार्यक्रमकांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी दिल्ली से सड़क मार्ग के रास्ते तिजारा पहुंचने का कार्यक्रम था। राहुल गांधी के कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी थी। हालांकि, तिजारा में जिले के अलावा प्रदेश स्तरीय कांग्रेसी नेताओं का भी जमावड़ा शुरू हो चुका है। प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित सभी तमाम नेताओं का अलवर में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। प्रदेश के सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बुधवार को अलवर में रहेंगे। वही, अब राहुल गाँधी वीसी के जरिये कार्यक्रम में शामिल होंगे।
आज जारी किया जा सकता है राजस्थान पुलिस काॅन्स्टेबल भर्ती 2022 का परिणाम, यहां से देंखे अपना रिजल्ट
इससे पहले तिजारा के जैन मंदिर की धर्मशाला में कांग्रेस के शिविर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल हुए थे। उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस की कार्य योजना और पार्टी के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इस दौरान कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को लेकर तैयार रहने के लिए कहा गया है। इस दौरान अजय माकन भी मौजूद रहे। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह व कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा शामिल भी शामिल हो चुकी है।