Rajasthan Breaking News: अलवर में विधायक संजय शर्मा ने पानी के लिए शुरू किया प्रदर्शन, रुपारेल नदी का पानी अलवर पहुंचाने की मांग
अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज अलवर विधायक संजय शर्मा पानी के लिए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। अलवर शहर विधायक संजय शर्मा की शिकायत है कि ऐसे में अलवर के बांध सूख गए हैं। उन तक पानी नहीं पहुंच पाता है और बांध के आसपास अतिक्रमण बढ़ रहा है। नाराजगी अवैध निर्माण को लेकर भी है। यही वजह है कि बारह बीयर का पानी अलवर में ही रोकने की मांग को लेकर संजय शर्मा को बारह बीयर बांध के गेट के पास पानी में धरने पर बैठ गए है।
इस दौरान उनका साथ देने के लिए भाजपा नेता भी मौजूद वहां मौजूद रहे। सबका कहना है कि जब तक इस बांध में गेट नहीं लगाया जाएगा। उनका धरना जारी रहेगा। आरोप है कि विधानसभा में मंत्री ने गेट लगाने की बात कही थी लेकिन उसके बाद सिंचाई विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। रियासत काल में ही अलवर की बियर नदी से बारिश के समय में रूपारेल नदी का तीन चौथाई पानी भरतपुर व एक तिहाई पानी अलवर में रखने का फैसला हुआ था। उसके बाद से बारिश के समय में नदी का ज्यादातर पानी भरतपुर चला जाता है। जबकि अलवर के बांध सूखे रहते हैं।
उनका कहना है कि बारह बीयर से पानी अलवर के जयसमंद बांध में आता है सालों से यह बांध सूखा है। पूरा बांध नहीं भरने के कारण आसपास क्षेत्र में जलस्तर भी गिर रहा है। लंबे समय से बारह बीयर से निकलने वाला पानी अलवर में रोकने की मांग उठ रही है। इसको लेकर कई बार प्रदर्शन हो चुके हैं लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। हर साल बारिश के समय पानी रोकने को लेकर बात होती है और यह मुद्दा उठता है लेकिन पुराने काल में हुए फैसले को आधार बनाकर मामला शांत करा दिया जाता है।
आपको बीते दिनों शहर विधायक संजय शर्मा ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया और पानी रोकने के लिए गेट लगाने की मांग की है। उस समय मंत्री ने कहा था की गेट लगाए जाएंगे और पानी अलवर में ही रोका जाएगा लेकिन उसके बाद भी सिंचाई विभाग की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया। ऐसे में शहर विधायक संजय शर्मा अपने समर्थकों के साथ नटनी का बारां के पास पानी में मंगलवार सुबह धरने पर बैठ गए। विधायक संजय शर्मा ने कहा कि स्टेट समय में भरतपुर में पानी की कमी थी इसलिए भरतपुर को पानी दिया गया लेकिन आज भरतपुर में चंबल का पानी सप्लाई हो रहा है। पानी की कमी नहीं है। वहीं अलवर में पानी की कमी हो रही है सभी बांध सूखे हुए हैं, लोगों को पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है।